अलीगढ़: फर्जी कागजातों से फाइनेंस पर सामान खरीदने वाले गिरोह का पर्दाफाश

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

यूपी के अलीगढ़ में पुलिस ने फर्जी कागजातों से फाइनेंस पर सामान खरीदने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। फाइनेंस कंपनियों से इलेक्ट्रानिक सामान खरीदने के बाद किस्त नहीं चुकाते थे। कागजात फर्जी होने के चलते कंपनी संबंधित व्यक्ति तक नहीं पहुंच पात

फर्जी कागजातों से फाइनेंस पर सामान खरीदने वाले गिरोह का पर्दाफाश

अलीगढ़,फर्जी कागजात के जरिये फाइनेंस कंपनियों को लाखों का चूना लगाने वाले अंतरजनपदीय गिरोह का गुरुवार को सिविल लाइन पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो लोग बुलंदशहर के हैं।

यह गिरोह फाइनेंस कंपनियों से इलेक्ट्रानिक सामान खरीदने के बाद किस्त नहीं चुकाता था। कागजात फर्जी होने के चलते कंपनी संबंधित व्यक्ति तक नहीं पहुंच पाती थी। इनके पास से एक एसी, दो प्रिंटर, कई आधार व पैन कार्ड बरामद किए गए है

एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि नई दिल्ली के थाना कालकाजी के तुगलकाबाद निवासी राज (हाल निवासी जमालपुर, सिविल लाइन अलीगढ़) ने दो दिन पहले पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था जो बजाज फाइनेंस कंपनी में रिस्क मैमनज

आरोप था कि पांच लोगों के गिरोह ने जालसाजी व कूटरचित तरीके से फर्जी कागजात के आधार पर कंपनी से सामान फाइनेंस कराया। इसके बाद कोई किस्त जमा नही

सीओ श्वेताभ पांडेय के नेतृत्व में थाना पुलिस व साइबर सेल की टीम गठित की गई। जांच के आधार पर पांचों आरोपितों को गुरुवार को अनूपशहर रोड स्थित गंदा नाला चौराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है

इनके नाम बुलंदशहर के थाना खुर्जा देहात के शहवाजपुर निवासी नरेंद्र, बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद के मुबारकपुर निवासी करन राघव, खैर के रंजीत गढ़ी निवासी विकास, अजय कुमार व हरिओम ह

इनके पास से एक स्प्लिट एसी, दो प्रिंटर, बायोमीट्रिक मशीन, 97 आधार कार्ड, 66 पैन कार्ड, 17 एटीएम कार्ड, तीन पहचान पत्र, तीन ड्राइविंग लाइसेंस, सात बैंक पासबुक, छह कीपैड मोबाइल, 19 सिम कार्ड, 14 मुहर, इंकपैड व एक वैगनआर कार (यूपी 15 सीएल 0573) बरामद की गई है।

एसपी सिटी ने बताया कि इस गिरोह ने मथुरा व हाथरस में इसी तरह की घटनाएं की हैं, जिसके बारे में जानकारी की जा रही है। वर्ष 2016 में हरिओम के खिलाफ थाना खैर में दो अलग-अल

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.