राशिफल 19 फरवरीः तुला और मकर राशि में शुभ योग, देखें क्या कहते हैं आपके सितारे
RGA News राशिफल
मेष:
परिजनों के साथ वाद-विवाद न हो, इसका ध्यान रखें। छाती में दर्द से परेशान हो सकते हैं। निरर्थक आर्थिक खर्च से बचें। मन चिंताग्रस्त रह सकता है। प्रवास-पर्यटन न करने की गणेशजी सलाह देते हैं। शारीरिक और मानसिक आरोग्य अच्छा रहेगा। बौद्धिक चर्चा से दूर रहें।
वृषभ:
आज आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी। प्रतिस्पर्धियों पर आप विजय प्राप्त कर सकेंगे। सामाजिक दृष्टि से आपको मान-सम्मान मिलेगा। परंतु मध्याह्न के बाद वाद-विवाद में न पड़ें। आपकी प्रफुल्लितता और स्फूर्ति हताशा में परिवर्तित हो सकती है। मानहानि से बचकर चलें।