

RGA न्यूज़ अवधेश शर्मा बरेली
बरेली:- थाना किला कटघर की रहने वाली विकलांग ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार , कटघर की रहने वाली कुमारी निशा पुत्री स्वर्गीय मोइन खान ने आज एस एस पी दफ्तर में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाते हुए कहां की मेरे भाई सलमान की शादी 2 साल पहले हुई थी इसके बाद सलमान की पत्नी सबली सलमान पर दवाव बनाती थी की अपनी विकलांग बहन और बूढ़ी मां को छोड़कर किराए के मकान पर रहो लेकिन सलमान ने अपनी पत्नी से मना कर दिया कि मैं अपनी बूढ़ी मां और विकलांग बहन को छोड़कर नहीं जाऊंगा। इसी बात पर नाराज होकर सबली ने अपने चाचा पिता खाला को घर बुलाकर मुझे और मेरी मां को घर में मारा पीटा और घर में रखा सामान निकाल कर ले गए निशा का आरोप है की सबली के पिता मुझे व मेरे परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं निशा ने थाना किला में सबली के पिता सहित कई लोगों के खिलाफ शिकायत की लेकिन एस आई राजकुमार गौतम ने एनसीआर दर्ज की निशा का आरोप है सबली के पिता ने किला पुलिस से मिलकर एन सी आर दर्ज कराई जबकि निशा और उसकी मां के सिर में हतोड़े से वार किया गया था और निशा और उसकी मां के सिर से खून बह रहा था आज निशा अपनी मां को लेकर एसएसपी से गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने के लिए शिकायती पत्र दिया