वेस्‍ट यूपी में उल्‍लास के साथ मनी बकरीद, एक दूसरे को गले लगाकर दी मुबारकबाद

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश मेरठ

वेस्‍ट यूपी में सोमवार को बकरीद के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदों में नमाज पढ़ी और इसके बाद एक दूसरेे गले लगाकर मुकारकबाद दी। ...

मेरठ:- बकरीद के मौके पर सोमवार को वेस्‍ट यूपी में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदों में नमाज पढ़ी और इसके बाद एक दूसरे को मुबारकबाद देकर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर सभी लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर बकरीद की मुबारकबाद दी। बच्‍चे भी खासे उत्‍साहित नजर आए।
शहर काजी ने पढ़ी तकरीर
मेरठ में अकीदतमंदों ने शाही ईदगाह में नमाज अदा की और नमाज शुरू होने से पहले शहर काजी ने तकरीर पढ़ी। बागपत के बड़ौत में ईदगाह में बड़ी संख्‍या में मुस्लिम समुदाय के नमाज अदा करने के लिए पहुंचे। कुछ ऐसा ही नजारा सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बुलदंशहर और बिजनौर की मस्जिदों में भी दिखा।

परंपरागत तरीके से कुर्बानी की रस्‍म
मुजफ्फरनगर में ईदगाह पर नमाज अदा करने के बाद अकीदतमंदों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी। इस मौके पर मौजूद जिलाधिकारी और एसएसपी ने ईद की मुबारकबाद दी।बकरीद के मौके पर हाईवे और शहर के भीतर सड़कों पर भी नमाज अदा की गई। सहारनपुर के नानौता में विभिन्न मस्जिदों में बकरीद की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई और इसके बाद कुर्बानी की रस्म भी परंपरागत तरीके से की गई।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.