बकरीद की नमाज के बाद बजरंगियों ने किया चौराहा पर हनुमान चा‍लीसा का पाठ 

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश आगरा

खंदौली में फिजा बाल बाल बची बिगड़ने से। अयोध्‍या से लौटकर अलीगढ़ जा रहे थे बजरंगी।...

आगरा:- सावन का पवित्र माह का अंतिम सोमवार और दूसरी ओर मुस्लिम समाज का पाक दिन ईद- उल- जुहा। सड़क पर हो रही नमाज के कारण रोका गया ट्रैफिक हिंदूवादी संगठन को इतना नागवार गुजरा की बड़ी में संख्‍या में बस से उतर कर चौराहा पर ही हनुमान चालीसा का पाठ करने बैठ गए। गनीमत रही कि मौके पर पहुंचकर पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया। वरना सांप्रदायिक तनाव की स्थित बन सकती थी।

मामला सोमवार सुबह खंदौली क्षेत्र का है। यहां स्थित ईदगाह के बाहर सड़क पर लोग बकरीद की नमाज अता कर रहे थे। नमाज के कारण एहतियात बरतते हुए प्रशासन ने यातायात को रोक रखा था। रोके गए यातायात में बजरंग दल के सदस्‍यों से भरी बस भी फंसी हुई थी। सभी बजरंगी अलीगढ़ और उसके आस पास के रहने वाले थे और अयोध्‍या से वापस लौट रहे थे। नमाज के बाद जब धीरे धीरे ट्रैफिक शुरु किया गया तो इस पर बस चालक पुलिसकर्मी से उलझ गए। देखते ही देखते दोनों में विवाद होने लगा। इतनी ही देर में कुछ बजरंगी बस उतरकर चौराहा पर हनुमान चालीसा का पाठ करने बैठ गए। सूचना मिलते ही मौके पर थाना एत्‍मादपुर के सीओ अतुल सोनकर पहुंच गए। काफी देर समझाने के बाद बजरंगी चौराहा से उठे और अलीगढ़ के लिए रवाना हुए। आधा घंटे तक चले विवाद के कारण क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन रही।

 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.