
RGA न्यूज़ लखीसराय बिहार
बिहार के लखीसराय जिले के अशोक धाम मंदिर के बाहर सोमवारी को लेकर जलाभिषेक करने की लगी लाइन में अचानक भगदड़ मच गयी जिससे एक कांवड़िया की मौत हो गई कई घायल हैं।...
लखीसराय:- जिले के अशोकधाम मंदिर में बेकाबू भीड़ के बीच भगदड़ हो गई। इस भगदड़ में एक कांवड़िया की दम घुटने से मौत हो गई। वहीं इस भगदड़ में आठ से ज्यादा तीर्थ यात्री बेहोश हो गए हैं। इस घटना के बाद प्रशासनिक दावों और सोमवारी को लेकर की गई तैयारियों की पोल खुल गई है। मृतक तीर्थयात्री की अबतक पहचान नहीं हो पाई है।
जानकारी के मुताबिक अशोक धाम मंदिर लखीसराय में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लोहे और बांस की बेरिकेडिंग लगाई गई थी। यह कई फेरे में थी। मंदिर में श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ के कारण बेरिकेडिंग में अधिक समय तक तीर्थयात्रियों को इंतजार करना पड़ा। इस कारण महिलाएं बेहोश होकर गिरने लगी और फिर अचानक भगदड़ मच गई।
पंक्ति में खड़े तीर्थयात्री इधर उधर भागने लगे तभी बेरिकेडिंग कई जगहों से टूट गई। इसी भगदड़ में एक पुरुष कांवड़िया की मौत हो गई। उनकी पहचान नहीं हो पाई है। घटना पर डीएम शोभेन्द्र कुमार चौधरी और एसपी सुशील कुमार भी पहुंचे हैं।
बता दें कि सावन माह की अंतिम सोमवारी को लेकर लखीसराय के अशोक धाम में श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर में आज अहले सुबह से जलाभिषेक के लिए दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। हर तरफ बोलबम की गूंज है। मंदिर के बाहर तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है। इससे पहली जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम और अच्छी व्यवस्था का दावा किया गया था।