![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ शिवमोगा
शिवमोगा:- कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने मंगलवार को केंद्र के समक्ष राज्य के लिए आर्थिक मदद की मांग रखी। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण राज्य में आए भीषण बाढ़ से उबरने के लिए उन्होंने तुरंत 10,000 करोड़ रुपये की राशि मांगी है। इस बीच मुख्यमंत्री ने कहा है कि पीड़ितों को 5 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।
बाढ़ के कारण त्रस्त शिवमोगा की हालात देख येदियुरप्पा ने कहा कि वे 16 अगस्त को प्रधानमंत्री से मिलने नई दिल्ली जा रहे हैं जहां वे बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आर्थिक सहायता की पेशकश करेंगे। हालात काफी खराब हैं। गृहमंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी यहां के हालात की समीक्षा की। राज्य में 50,000 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है।
येदियुरप्पा ने बताया, ‘आज मैं शिवमोगा में स्थानीय विधायकों से मिलूंगा और हालात पर चर्चा करेंगे। मैं सरकार से 10,000 करोड़ रुपये की सहायता राशि तुरंत देने की आग्रह करता हूं। कर्नाटक में बाढ़ के कारण 48 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य लापता हैं। बेलागावी जिले में सबसे अधिक मौतें हुईं हैं। यहां 13 लोगों की मौतें हुई जबकि चार अन्य लापता हैं। कुल 4, 08,322 लोगों को जिले से बचाकर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है। राज्य में 1,224 राहत शिविर हैं जिसमें 3,93,956 लोगों ने शरण ले रखी है। मौसम विभाग के अनुसार, तटीय कर्नाटक के सभी जिले व चिकमंगलुरू, हसन, कोडागू और शिवमोगा में भारी बारिश हो सकती है।