RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश मेरठ
एक युवती ने थाने पहुंचकर कहा कि वह अपना अच्छा- बुरा समझती हूं अपनी मर्जी से शादी कर सकती हूं। देखते ही देखते युवती ने अपने प्रेमी को भी परिवार के साथ थाने बुला लिया।...
मेरठ:- दोपहर के ढाई बजे थे, तभी एक युवती सिविल लाइन थाने में पहुंची और हेड मोहर्रिर से बोली, महिला पुलिसकर्मी बुलाओ मुझे बात करनी है। उस समय ऑफिस में कोई महिला पुलिसकर्मी नहीं थी। वायरलैस सेट पर बैठे सिपाही से युवती ने कहा कि, मैं पोस्ट ग्रेजुएट हूं, अपना अच्छा- बुरा समझती हूं, अपनी मर्जी से शादी कर सकती हूं। देखते ही देखते युवती ने अपने प्रेमी को भी परिवार के साथ थाने बुला लिया। ऐलान कर दिया कि अब घर नहीं जाएगी।
पढ़ाई के दौरान शुरू हुई लव स्टोरी
युवती सिविल लाइन थाने के प्रगति नगर की रहने वाली है, जबकि उसका प्रेमी रोहटा रोड पर रहने वाले रिटायर्ड फौजी का बेटा है। दोनों इंजीनियरिंग साथ-साथ कर रहे थे। एक साल पहले दोनों में दोस्ती के बाद प्यार हो गया। युवती के पिता स्कूल की बस चलाते है। उन्होंने प्रेम विवाह से इन्कार कर दिया। सोमवार को युवती औघड़नाथ मंदिर पर जल चढ़ाने के बाद सीधे सिविल लाइन थाने पहुंच गई।
दोनों के परिजन अंतत: हुए राजी
युवक और युवती दोनों के परिवार के लोग भी थाने पहुंच गए। युवती ने कहा कि वह खुदकशी नहीं करना चाहती है, इसलिए उसे पापा के साथ मत भेजना। अपने प्रेमी के साथ ही जाना चाहती है। इसके बाद दोनों परिवार के लोगों ने थाने में बातचीत की। दोनों अलग-अलग बिरादरी के होने की वजह से घंटों की मशक्कत के बाद परिवार दोनों की शादी को तैयार हो गए। युवती को भरोसा दिलाया कि एक माह बाद प्रेमी से ही रीति-रिवाज के साथ उसकी शादी की जाएगी।
महिला कांस्टेबल नहीं मिली सिपाही को बताई पीड़ा
बकरीद के दौरान पुलिस मुस्तैद थी। उसके बावजूद भी थाने में महिला कांस्टेबल नहीं थी। पीड़िता ने इंतजार करने के बाद सिपाही को पूरी कहानी बताकर तहरीर लिख दी थी। हेड मोहर्रिर उपेंद्र ने कमरे से महिला कांस्टेबल को बुलाया और डांट भी लगाई।
इनका कहना है
दोनों परिवार ने मिलकर युवती को मना लिया है। एक माह में उसकी शादी का भरोसा दिलाया गया। तब युवती और युवक अपने-अपने परिजनों के साथ घर चले गए। युवती के पिता ने लिखित में उसकी सुरक्षा का भरोसा दिलाया है।
- अखिलेश नारायण, एसपी सिटी