
RGANews
बीएचयू अस्पताल के मेडिसिन विभाग में सोमवार दोपहर बाद एसी की गैस लीक होने से हड़कंप मच गया। ओपीडी में तेजी से गैस फैलती देख लोग अपने मरीजों को लेकर बाहर निकल गए। गनीमत यह थी कि यह घटना करीब दो बजे हुई। उस समय मेडीसिन समेत अन्य ओपीडी लगभग खाली हो चुकी थी। यदि सुबह घटना होती तो स्थिति गंभीर हो सकती थी। मौके पर पहुंचे अस्पताल प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित किया। करीब 20 मिनट बाद ओपीडी पुन: संचालित हुई।
अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ओपी उपाध्याय ने बताया कि मेडिसिन विभाग की एसी में हाल ही में गैस भरी गई है। जंक्शन लीक होने के चलते गैस का रिसाव होने लगा था। कम्प्रेशर में भरी गैस आवाज करने के साथ ही तेजी से चारो तरफ फैलने लगी। लोगों को लगा कि शार्ट सर्किट के चलते आग लगी है। लोग आग लग गई- चिल्लाते हुए बाहर भागे। इसके चलते अन्य ओपीडी के मरीज भी भवन से बाहर निकल गए। आनन फानन में अस्पताल का मेन स्विच ऑफ कर सभी एसी को बंद कर दिया गया। मौके पर पहुंचे इलेक्ट्रिक सप्लाई के कर्मचारियों ने जांच कर बताया कि एसी में आग नहीं लगी है बल्कि गैस लीक हुई है। ओपीडी की एसी से धुआं निकलने की खबर वार्ड में भर्ती मरीजों तक पहुंच गई। वहां से भी परिजन स्थिति का जायजा लेने ओपीडी में पहुंच गए थे।
दो वर्ष पहले फटा था एसी का कम्प्रेशर
सर सुन्दरलाल चिकित्सालय की इमरजेंसी में मई 2016 में एसी का कम्प्रेशर फटने से तेज धमाका हुआ था। इसके चलते इमरजेंसी वार्ड में काला धुंआ भर गया था। खिड़की व दरवाजों के साथ ही सीलिंग गिर गई थी। उसमें दर्जनभर लोग घायल हुए थे। इसके चलते इमरजेंसी को नए भवन में शिफ्ट करना पड़ा था।
डॉक्टर व सुरक्षा कर्मी हुए सतर्क
मेडिसिन की ओपीडी में लगी एसी से धुआं निकलने की खबर सुनते ही चेम्बर में बैठे डॉक्टर बाहर निकल आए और मरीजों को शांत कराया। सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल सभी वार्डों में पहुंचकर लोगों को आश्वस्त किया कि घबराने की बात नहीं है।