बहनों ने सहपाठी छात्र भाइयों को राखी बांधी

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश बदायूं

रक्षाबंधन और पंद्रह अगस्त की पूर्व संध्या पर स्कूल-कॉलेजों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराए गए।...

- स्कूल-कॉलेजों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित जागरण संवाददाता, बदायूं : रक्षाबंधन पर स्कूल-कॉलेजों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। इस मौके पर प्रतियोगिताएं भी हुईं। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। बहनों ने सहपाठी छात्र भाइयों को राखी बांधी।

उझानी के एपीएस इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने डीएम दिनेश कुमार व एसएसपी अशोक कुमार को राखी बांधी। डीएम ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया। कहा, बचपन में पढ़ाई के सिवा और कोई चिता नहीं होती। मदर टेरेसा इंग्लिश स्कूल में राखी, मेहंदी, ग्रीटिग कार्ड व निबंध प्रतियोगिता हुई। इसमें सबसे सुंदर राखी बनाकर, मोहिनी, अंश गुप्ता, वंशिका, जैसमिन, शिवानी ने बाजी मारी। युवराज, शिवानी, जोया, अरबी ने सबसे सुंदर ग्रीटिग बनाएं। निबंध प्रतियोगिता में प्रिंस ने प्रथम, जुवैद ने द्वितीय व आदित्य ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्रबंधक गोपी कृष्ण ने रक्षाबंधन पर्व पर प्रकाश डाला। कहा, भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्यौहार है। प्रधानाचार्य मीनू सक्सेना ने रक्षाबंधन को प्यार व विश्वास का त्यौहार बताया। वहीं, मदर ऐथीना स्कूल में राखी मेकिग प्रतियोगिता हुई। इसमें कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों ने हिस्सा लिया। रिबन, स्क्रैप पेपर, कॉटन, क्रिस्टल, मोतियों की सहायता से आकर्षक राखियां बनाई। कक्षा 4 की ब्लू हाउस की प्रतिष्ठा सारस्वत बेस्ट मेकर रहीं। चयनिका सारस्वत ने कहा, प्रतियोगिता से बच्चों में छिपी प्रतिभा सामने आती हैं। बीआरबी मॉडल स्कूल में छात्राओं ने छात्रों को राखी बांधकर नेक बनने, रक्षा व शिक्षित होने का वचन लिया। भाइयों के माथे पर रोली लगाकर कलाई पर राखी बांधी। प्रधानाचार्य वंदना सक्सेना ने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार देश की संस्कृति व सभ्यता का प्रतीक है। कार्यक्रम का संचालन सौरभ गांगुली ने किया। श्रीराम सरस्वती विद्या मंदिर में राखी प्रतियोगिता में देवांशी, शगुन, पावनी ने बाजी मारी। निर्णायक मंडल में संतोष रावत, तरण वैश्य, ज्योति गुप्ता, शैलजा सिंह रहीं। प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार, राजेश कुमार, राजकुमार सेंगर, दीक्षा, रुचि पारुल आदि मौजूद रहे। ब्लूमिगडेल स्कूल की छात्राओं ने परिषदीय विद्यालय के छात्रों को राखी बांधी। महर्षि विद्या मंदिर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय रायपुर-धीरपुर, शिवदेवी सरस्वती शिशु मंदिर, राजाराम महिला इंटर कॉलेज, आशीर्वाद शिक्षा समिति ने भी रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.