![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ मास्को
एक विमान मास्को के झुकोवस्की एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद पक्षियों के एक झुंड से टकरा गया। हादसे में पांच बच्चों समेत 23 यात्री घायल हो गए।...
मास्को, एजेंसी । रूस की राजधानी मास्को में एक यात्री विमान उड़ान भरने के बाद पक्षियों के एक झुंड से टकरा गया। टक्कर के बाद विमान के इंजन में खराबी आ गई। इसके चलते विमान को झुकोवस्की एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। इस विमान में 226 यात्री सवार थे। इस हादसे में 23 लोग घायल हुए हैं।
Russian officials say a passenger plane made an emergency landing in a field after hitting a flock of birds; at least 23 injured: The Associated Press (AP)
Russian officials say a passenger plane made an emergency landing in a field after hitting a flock of birds; at least 23 injured: The Associated Press (AP)
27 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
बता दें कि यूराल एयरलाइंस का एक विमान मास्को के झुकोवस्की एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद पक्षियों के एक झुंड से टकरा गया। हादसे में पांच बच्चों समेत 23 यात्री घायल हो गए। रूसी अधिकारियों का कहना है कि एक यात्री जेट ने मास्को एयरपोर्ट से लगभग एक किलोमीटर दूर एक कॉर्नफील्ड में इमरजेंसी लैंडिंग की। पायलट ने बहुत सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान की लैंडिंग की, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।