आबादी में आए बाघ ने अब मार दी गाय

Raj Bahadur's picture

RGANews

पीलीभीत- पीलीभीत में शारदा नदी के इस पार तेंदुए ने गांव में आकर आतंक मचा रखा है तो अब नदी के उसपर बाघ ने भी हमला शुरू कर दिया है। नदी के कटान से बेघर हुए जंगल के किनारे रहने वालों के लिए अब बाघ दहशत बन गया है। बाघ ने सुबह होते ही घर में घुसकर ग्रामीण की गाय को दबोच लिया और खींचकर ले जाने लगा। आहट पर जब बाघ को देखा तो होश उड़ गए। शोरगुल पर बाघ गाय को अधखाया छोड़कर भाग गया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी वन विभाग को दी है।

हजारा क्षेत्र के गांव अशोकनगर में बाघ की आमद शुरू हो गई है। इससे पहले नदी के दूसरी ओर बसे गांव राहुलनगर में अभी तेंदुआ की दहशत कम नहीं हुई है जो लगातार पशुओं को मार रहा है। अशोकनगर के रहने वाले त्रिभुवन मंगलवार की सुबह पांच बजे जब सोकर उठे तो उन्हें गाय नहीं दिखाई दी। बाहर आकर देखा तो गाय को बाघ खींचकर ले जा रहा था। बाघ को देखकर उसके होश उड़ गए और शोरगुल शुरू कर दिया। आवाज पर आसपास के ही काफी लोग आ गए और हंगामा करने लगे। ग्रामीणों के हंगामे के बाद बाघ गाय को छोड़कर चला गया। ग्रामीणों ने जब गाय को देखा तो वह मर चुकी थी और उसे बाघ ने खाया भी था। सुबह सुबह आबादी में बाघ की आमद से सभी दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों ने सूचना संपूर्णानगर वनकर्मियों को दी है। गांव के लोग बीते एक दशक से भी अधिक समय से जंगल किनारे अस्थाई तौर पर रहने को विवश है और प्रशासन उनको अभी रहने का ठिकाना नहींं दे सका है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.