![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
बहेड़ी की नेहा ठाकुर भोजपुरी फिल्मों में नाम कमा रहीं हैं। पहली भोजपुरी फिल्म तू ही तो मेरी जान है राधा में उसने सह अभिनेत्री की भूमिका निभाई है। दूसरी फिल्म कोठा में उसने कोठे वाली की भूमिका को बखूबी निभाया है। उसकी एक एलबम पेप्सी पीके लागे लू सेक्सी भी धूम मचा रहा है। बहेड़ी में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है बशर्ते उसको सही मौका मिल जाए। 20 वर्षीय नेहा ठाकुर कस्बे के मोहल्ला इस्लामनगर की रहने वाली हैं। उसे बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। इसके लिए वह जी जान से मेहनत करने लगी। वह मुम्बई में अपनी मौसी के यहां रहती थी और वहीं से वह किसी के माध्यम से तू ही तो मेरी जान है में काम मिला।