RGA न्यूज़ कांगड़ा धर्मशाला
रोटरी क्लब का इंस्टालेशन कार्यक्रम एक निजी होटल में हुआ। इस अवसर पर विधिवत रूप से नवनीत शर्मा की ताजपोशी की गई। समारोह के मुख्य अतिथि डीजीई रोटरी 3070 (2020-21)दविदर सिंह ने कहा कि अगले साल...
कांगड़ा : रोटरी क्लब का इंस्टालेशन कार्यक्रम एक कांगड़ा में हुआ। इस अवसर पर विधिवत रूप से नवनीत शर्मा की ताजपोशी की गई। समारोह के मुख्य अतिथि डीजीई रोटरी 3070 (2020-21) दविदर सिंह ने कहा कि अगले साल धर्मशाला में राष्ट्रीय स्तरीय मीडिया कान्फ्रेंस आयोजित की जाएगी, जिससे देश के रोटरी के कार्यो को पूरे विश्व तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में विश्व के 214 देशों में 110 साल पुरानी रोटरी समाज सेवा के कार्य में जुटी है। उन्होंने कहा कांगड़ा में डॉक्टर, इंजीनियर और शिक्षक तैयार हो रहे हैं वह देश का भविष्य है। इस मौके पर रोटरी क्लब के प्रधान नवनीत शर्मा ने कहा कि रोटरी समाज के पीड़ित लोगों की सेवा में तत्पर है। रोटरी क्लब के सचिव सुनील डोगरा ने इस मौके पर कहा कि भविष्य में रोटरी की गतिविधियों को आगे बढ़ाया जाएगा, ताकि समाज में एक स्वच्छ वातावरण पैदा किया जा सके। इस मौके पर टीएमसी के न्यूरो सर्जन एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अमित भारद्वाज, नायब सूबेदार नसीब सिंह पठानिया व राकेश कथूरिया को समाज के प्रति उल्लेखनीय सेवाओं के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसके अलावा होनहार छात्र-छात्राओं मयंक, तरुण महाजन, आयुष धलौरिया, कीर्ति शर्मा, अभिनंदन, अखिलेश मेहरा, अरमान कुमार, अभय चौधरी, आयुष कुमार, युतिका भसीन, अनन्य दीक्षित व दीक्षा कुमारी को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में असिस्टेंट गवर्नर राजेश कुमार, आदर्श चिब, इंद्रजीत सचदेवा पंकज गुलियानी, राकेश शर्मा, देवेंद्र कोहली, विनय गुप्ता, कुलदीप ठाकुर, विनोद अग्रवाल, सुभाष भसीन, राजीव धवन, भसीन, एचवी वैद्य, वेद प्रकाश शर्मा, डॉक्टर संगीत वर्मा, संजय कुम्भकर्णी सहित तमाम सदस्य मौजूद रहे।