देश के रक्षा राज्यमंत्री का बयान, स्वास्थ्य सेवाओं पर ढाई गुना खर्च करेगी केंद्र सरकार

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज आगरा 

देश में स्वास्थ्य सेवाओं पर केंद्र सरकार अब ढाई गुना बजट खर्च करेगी। अभी तक जीडीपी का केवल एक फीसदी ही स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च होता रहा है, लेकिन केंद्र सरकार अब इसे बढ़ाकर ढाई गुना कर रही है। 

प्रधानमंत्री की आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है ताकि वह बीमारियों का महंगा इलाज भी करा सकें।

यह कहना है देश के रक्षा राज्यमंत्री डा. सुभाष रामराव भामरे का, जो मंगलवार को ताजनगरी के नौलक्खा में छावनी अस्पताल का लोकार्पण करने आए। 

पांच साल में 9.58 करोड़ रुपये की राशि से बनकर तैयार हुए 30 बेड के छावनी अस्पताल का उन्होंने विधायक डा. जीएस धर्मेश, रक्षा संपदा महानिदेशक यज्ञेश्वर शर्मा, निदेशक दीपा बाजवा के साथ उद्घाटन किया

कैंसर रोग विशेषज्ञ और रक्षा राज्यमंत्री डा. सुभाष रामराव भामरे ने कहा कि निजी अस्पतालों में 80 फीसदी लोगों को इलाज कराना पड़ता है। सरकारी सेवाएं बेहतर करने के लिए सरकार काम कर रही है। 

गर्भवती स्त्रियों, बच्चों के स्वास्थ्य पर फोकस है ताकि स्वस्थ और समृद्ध भारत बने। उन्होंने छावनी अस्पताल के चिकित्सकों का आह्वान किया कि वह छावनी के इस अस्पताल को अच्छे इलाज की मिसाल बना दें।

उद्घाटन के दौरान विधायक योगेंद्र उपाध्याय, एडीजी सोनम यांगडोल, छावनी उपाध्यक्ष डा. पंकज महेंद्रू, सभी पार्षद एवं छावनी क्षेत्र के लोग मौजूद रहे। 

30 बेड के अस्पताल में 8 विशेषज्ञ डाक्टर

छावनी सामान्य अस्पताल में केवल छावनी नहीं, बल्कि शहर के अन्य लोगों को भी इलाज मिलेगा। 30 बेड के हास्पिटल में ओपीडी, चार वार्ड, आईसीयू और इमरजेंसी वार्ड बनाए गए हैं। 
आठ विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात किए जाएंगे। पैथोलॉजी सेंटर में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड आदि की सुविधा मिलेगी। यहां फिजियोथैरेपी सेंटर भी है। केवल एक रुपये का पर्चा बनवाकर स्त्रीरोग, नाक, कान, गला, दंत रोग, बाल रोग विशेषज्ञ के अलावा फिजीशियन और सर्जन की सुविधाएं ली जा सकती हैं। 
छावनी के मुख्य अधिशासी अधिकारी एम. वेंकट नरसिम्हा रेड्डी के मुताबिक 24 घंटे इमरजेंसी सेवाएं चलेंगी। सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक ओपीडी में भी मरीज देखे जा सकेंगे। 25 सफाई कर्मचारी रहेंगे और दवाएं नि:शुल्क मिलेंगी।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.