उपकरण के लिए 241 दिव्यांगों की मापी गई दिव्यांगता

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश बदायूं ब्यूरो चीफ

सर्व शिक्षा अभियान के समेकित शिक्षा की ओर से हाफिद सिद्दीकी इस्लामियां इंटर कॉलेज में दिव्यांगता मापन शिविर लगाया गया।...

बदायूं : सर्व शिक्षा अभियान के समेकित शिक्षा की ओर से हाफिद सिद्दीकी इस्लामियां इंटर कॉलेज में दिव्यांगता मापन शिविर लगाया गया। उपकरण के लिए 241 दिव्यांगों की दिव्यांगता की प्रतिशतता को मापा गया। ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कैलिपर, सुनने की मशीन, मानसिक दिव्यांगों को एमआर किट, रोलेटर, ब्रेलकिट, छड़ी आदि उपकरण के लिए दिव्यांगों को चिह्नित किया। नौ नवंबर को चयनित बच्चों को उपकरण का वितरण किया जाएगा। सीडीओ निशा अनंत व बीएसए रामपाल सिंह राजपूत ने शिविर का निरीक्षण करके निर्देश दिए। सीडीओ निशा अनंत ने ऑडियामेट्री रूम में जाकर बच्चों को देखा। कहा कि छह वर्ष से कम आयु के श्रवण बाधित बच्चों को क्लियार इंपलान्ट के लिए चिह्नित किया जाए। चिह्नित बच्चों की दिव्यांगता के आधार पर अलग-अलग सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बीएसए ने कहा कि आवश्यकता वाले बच्चों को उपकरण के लिए मापन कराना जरूरी है। दिव्यांग बच्चों को भी सामान्य बच्चों की तरह ही पढ़ाएं। दिव्यांगता की जांच एलिम्को कानपुर से आए विशेषज्ञ अनुप कुमार सिंह, राज किशोर साहू, चिरंजीव ने की। स्वास्थ्य विभाग से डॉ. वागीश पाठक, डॉ. चक्रेश, डॉ. उत्पल रस्तोगी ने दिव्यांगता प्रमाणित की। समेकित शिक्षा के लिए जिला समन्व्यक जितेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य एएस खान, रिसोर्स टीचर राजेश मौर्य, रज्जन सिंह, सुरेश कुमार, नरेंद्र प्रताप, विपिन मिश्रा, संदीप राय, विनोद, रजनीश, रेखा, गिरजाशंकर आदि ने सहयोग किया।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.