
RGA न्यूज रामपुर
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में तीन तलाक का का एक मामला प्रकाश में आया है। यहां एक युवक ने अपनी पत्नी को मात्र इसलिए तीन तलाक़ दे दिया क्योंकि उसके पिता दहेज में उसे बोलेरो और पांच लाख रुपये नहीं दे सके थे। पीड़िता ने मंगलवार को कोतवाली में तहरीर दी है।
मामला सिंगरा गांव का है। यहां के महबूब अहमद ने अपनी पुत्री सायमा का निकाह आठ माह पूर्व गांव के ही नसीम पुत्र रहमी बख्श से किया था। नसीम दिल्ली में चप्पल बनाने के एक कारखाने में काम करता है। सायमा ने बताया कि निकाह में उसके पिता ने हैसियत के अनुसार दहेज दिया था, लेकिन उसका पति उससे खुश नहीं था। वह उससे पांच लाख रुपये, बोलेरो और अन्य सामान की मांग करता रहता था।
न दे पाने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी जाती थी। पीड़िता का आरोप है कि 20 अप्रैल को उसके पति ने फिर से अपनी वही मांगे दोहराईं। वह उससे मायके जा कर सारा सामान लाने की मांग करने लगा। युवती ने असमर्थता जताई तो उसने उसे बुरी तरह पीटना प्रारंभ कर दिया।
आरोप है कि उसने उसे तीन बार तलाक़ बोला और धक्के मार कर घर से निकाल दिया। और मांग की चीजें बिना लिए वापस आने पर जान से मारने की धमकी भी दे डाली। युवती अपने मायके पहुंची और मायके वालों से अपनी आपबीती कह सुनाई। परिजनों संग युवती कोतवाली पहुंची और तहरीर दी।
तीन तलाक की बात गलत है। दहेज का आरोप लगाया गया है। युवती के पति से बात हुयी है, वह उसे अपने साथ रखने के लिए तैयार है। यदि वह ऐसा नहीं करता है तो आगे कार्रवाई की जायेगी। - विद्युत गोयल, कोतवाली प्रभारी