
RGA न्यूज़ उत्तराखंड हरिद्वार
जागरण संवाददाता हरिद्वार जिला कारागार रोशनाबाद की कालोनी में स्वास्थ्य विभाग की टीम को ग...
हरिद्वार: जिला कारागार रोशनाबाद की कालोनी में स्वास्थ्य विभाग की टीम को गुरुवार को डेंगू का लार्वा मिला। टीम ने इसे नष्ट कराते हुए कारागार अधीक्षक को एहतियाती उपाय कराने की सलाह दी।
स्वास्थ्य विभाग की टीम जिला मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को रोशनाबाद स्थित जिला कारागार और उसकी कालोनी में भ्रमण कर डेंगू के लार्वा की तलाश की। टीम को कालोनी में कूलर और अन्य निष्प्रयोज्य सामानों में जमे पानी में डेंगू का लार्वा मिला, जिसे टीम ने नष्ट कराया। भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम के मलेरिया निरीक्षक चंद्रमोहन कंसवाल, अनिल चमोली, राकेश के अलावा कारागार अधीक्षक अशोक कुमार, जेलर शिवमूर्ति सिंह, फार्मासिस्ट राकेश गैरोला आदि भी मौजूद रहे।
जिला मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि इंद्राबस्ती, हरिद्वार शहर और दीपगंगा रोशनाबाद में डेंगू संदिग्ध के एक-एक मरीज चिह्नित हुए हैं। बताया अब तक 33 डेंगू संभावित रोगी चिह्नित हुए हैं, जबकि 12 में एलाइजा जांच के आधार पर डेंगू की पुष्टि हो चुकी है।
डेंगू जागरुकता को चलाया अभियान
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय के छात्रों ने विवि परिसर में डेंगू को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। संकाय के एमबीए प्रथम वर्ष के छात्रों ने लोगों को मच्छरों से फैलने वाले रोगों के लक्षण और उनसे बचने के उपाय बताए। दल का नेतृत्व डॉ. वागीश पालीवाल और मिथिलेश पांडेय ने किया। संकायाध्यक्ष प्रो. वीके सिंह ने छात्रों के प्रयास की सराहना की। अभियान में सौरभ चौहान, नमन त्रिपाठी, सचिन मित्तल, अनमोल शर्मा, शिवांश गोयल, नीरज कुमार, प्रदीप कन्नौजिया, राजा भारद्वाज, निशांत सैनी आदि शामिल रहे।