एसबीआई के पास कुल साढ़े तीन करोड़ बचे, नकदी संकट जारी

Praveen Upadhayay's picture

(चंपावत एसबीआई के एटीएम में लगी भीड़) 

RGA न्यूज ब्यूरो तुलसी शर्मा 

जिला मुख्यालय में नकदी संकट जारी है। एसबीआई के पास वर्तमान में साढ़े तीन करोड़ रुपये बचे हैं। नकदी संकट से बचने के लिए एसबीआई ने रिजर्व बैंक से धनराशि की मांग की है। उधर एटीएम से नकदी निकालने के लिए एसबीआई के मुख्य एटीएम में लोगों की लंबी लाइन लगी रही।

एसबीआई के उप प्रबंधक आरएन जौहरी ने बताया कि मंगलवार को बैंक के पास साढ़े तीन करोड़ रुपये बचे हैं। पुल्ला शाखा को पांच लाख और यूको बैंक को तीन लाख रुपये की धनराशि दी गई। नकदी संकट से बचने के लिए एसबीआई ने रिजर्व बैंक से दो सौ करोड़ रुपये की मांग की गई है।

बैंक के उप प्रबंधक निर्मल भट्ट ने बताया कि जीआईसी रोड, शांत बाजार, गोरलचौड़ रोड स्थित एसबीआई के एटीएम में धनराशि डालने को आउटसोर्सिंग कंपनी को 10 लाख रुपये दिए गए। जबकि एसबीआई के मुख्य एटीएम, कलक्ट्रेट और एसएसबी के एटीएम के लिए 30 लाख रुपये अवमुक्त किए गए। मंगलवार को यूनियन बैंक, शांत बाजार स्थित एसबीआई के एटीएम में रुपये नहीं थे। एसबीआई के मुख्य एटीएम से धनराशि निकालने के लिए लोगों को लाइन में लगने को मजबूर होना पड़ा।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.