![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ कोयंबटूर
कोयंबटूर:-इस बार जन्माष्टमी के मौके पर भगवान कृष्ण सामाजिक संदेश के साथ अवतरित हुए हैं। जी हां, दुकानों पर लड्डू गोपाल की तरह- तरह की मूर्तियां विराजमान है, कोई कन्हैया बाइक पर हेल्मेट लगाए बैठा है तो कोई राजमहल में मुकुट के साथ दिख रहा है। क्ले, लकड़ी, पीतल, चांदी आदि विभिन्न धातुओं से बनी मूर्तियों की कीमत 150 रुपये से तीन लाख रुपये तक है।
जन्माष्टमी आने के पहले से ही इसकी तैयारियों में लोग पूरी तरह डूबे हुए हैं। बाजार में उतरी श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच इसी बात का होड़ है कि बाजार में सबसे अच्छी भगवान कृष्ण की मूर्ति को वे अपने घर ले जाएं। उनके इस उत्साह को देखते हुए दुकानदारों ने भी नए नए तरीके इजाद किए हैं।
कोयंबटूर के एक स्टोर मैनेजर नरेंद्र बोस ने बताया कि वे हर साल प्रदर्शनी लगाते हैं और तरह तरह के कृष्ण की मूर्ति उसमें सजाई जाती है। उन्होंने बताया, ‘हर साल की तरह इस साल भी शोरूम में हम ‘कृष्ण दर्शन’ प्रदर्शनी लगा रहे हैं। हिंदू कैलेंडर के अनुसार भाद्रपद माह के आठवें दिन भगवान कृष्ण का जन्मदिन मनाया जाता है।
साथ ही उन्होंने केरल में आए बाढ़ का मुद्दा भी उठाया और कहा कि इससे देश के अन्य हिस्सों में होने वाला आयात प्रभावित हुआ है। अधिकांश मूर्तियां केरल और तमिलनाडु से लाई जाती थीं लेकिन बाढ़ के कारण इस बार हमारा बिजनेस मंदी में है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी को हम कैसे भूल सकते हैं। यहां सामाजिक जागरुकता का संदेश देते हुए भगवान कृष्ण की मूर्तियां सजाई गई हैं। यहां के दुकानदारों का कहना है कि नाइट सूट, बाइक यहां तक कि वेस्टर्न स्टाइल के कपड़ों में भी कृष्ण को देखा जा सकता है। इस तरह की मूर्तियों की इतनी अधिक मांग है कि हम आउट ऑफ स्टॉक हो गए हैं।
मुरादाबाद के स्टोर में दुकानदार ने बताया कि उत्साहित ग्राहक भी दुकान पर भगवान कृष्ण की नई मूर्तियां देख प्रसन्नता प्रकट करते हैं। सरकार की ओर से सड़क सुरक्षा को लेकर फैलाए जा रहे जागरुकता की कोशिश को देखते हुए हमने भी इस बार बाइक पर हेल्मेट के साथ भगवान कृष्ण की मूर्ति प्रदर्शनी में रखी है। उन्होंने आगे कहा,’हमारे पास भगवान कृष्ण को सजाने के लिए भी तमाम आइटम मौजूद हैं। हमारे पास नए डिजाइन के झूले, मुकुट और भगवान के कपड़े हैं।‘