![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश लखनऊ
हमीरपुर में विधानसभा उप चुनाव की तारीख घोषित होने के कारण 28 अगस्त से अधिसूचना लागू हो जाएगी। हमीरपुर में चार सितंबर तक नामांकन होगा। ...
लखनऊ:-उत्तर प्रदेश में विधानसभा उप चुनाव की तैयारी में लगे राजनीतिक दलों को अब हमीरपुर के लिए पहले तैयारी करनी होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश, अजय कुमार शुक्ला के अनुसार बाकी 12 रिक्त सीटों के लिए तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
हमीरपुर में विधानसभा उप चुनाव की तारीख घोषित होने के कारण 28 अगस्त से अधिसूचना लागू हो जाएगी।उसी दिन से नामांकन शुरू होगा। हमीरपुर में चार सितंबर तक नामांकन होगा। इसके बाद पांच सितंबर तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। नाम वापसी सात सितंबर तक होगी। यहां पर मतदान 23 सितंबर को होगा जबकि 27 सितंबर को परिणाम आएगा
हमीरपुर से भाजपा के विधायक अशोक चंदेल के हत्या के एक मामले में उम्रकैद की सजा होने पर उनकी विधानसभा की सदस्यता भी चली गई। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान एक दर्जन विधायकों के जीत दर्ज करने के कारण हमीरपुर की खाली सीट पर भी उन्हीं के साथ विधानसभा उप चुनाव होगा। अशोक चंदेल फिलहाल जेल में बंद हैं।
हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से चंदेल का स्थान 19 अप्रैल से रिक्त हो गया। उस समय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वरलू ने विधानसभा के प्रमुख सचिव और प्रमुख सचिव (गृह) को पत्र लिखा था, जिसमें अशोक चंदेल की विधानसभा की सदस्यता समाप्त करने की मांग की गई थी। करीब लगभग 22 वर्ष पहले 26 जनवरी, 1997 को मुख्यालय निवासी राजीव शुक्ला के दो भाइयों और एक भतीजे सहित पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
सुप्रीम कोर्ट से भी नहीं मिली थी राहत
19 अप्रैल को हाई कोर्ट ने हमीरपुर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक अशोक सिंह चंदेल सहित सभी 10 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिलने के बाद उनकी सीट को रिक्त घोषित करने की प्रक्रिया चुनाव आयोग ने शुरू कर दी थी।