शहर में सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर जागरूकता निकाली गई। इसमें भारत स्काउट गाइड के छात्रों ने शहर में रैली निकाल कर सुरक्षा के प्रति लोगों को किया जागरूक
RGA न्यूज बिहार/मधुबनी
शहर में सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर जागरूकता निकाली गई। इसमें भारत स्काउट गाइड के छात्रों ने शहर में रैली निकाल को सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया। जिप अध्यक्ष शीला मंडल ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में जिला परिवहन कार्यालय के अधिकारी और कर्मियों ने भी हिस्सा लिया। सभी बिना हेलमेट के बाइक चला रहे लोगों को सेफ ड्राइविंग के तौर-तरीकों से अवगत कराया। इस दौरान जिप अध्यक्ष शीला मंडल ने कहा सभी को अपनी सुरक्षा का ख्याल रखना चाहिए। बिना हेलमेट बाइक न चलावें। लेन का ख्याल रखे। यह बात याद रखनी चाहिए कि हमारा कोई घर पर इंतजार कर रहा है।