![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ हिमाचल प्रदेश धर्मशाला नूरपुर
नूरपुर के एतिहासिक श्री बृजराज स्वामी मंदिर में जिला स्तरीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेला धूमधाम से मनाया गया। विधायक राकेश पठानिया की धर्मपत्नी वंदना पठानिया व प्रदेश भाजयुमो सचिव भवानी पठानिया ने समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।...
नूरपुर : ऐतिहासिक श्री बृजराज स्वामी मंदिर में शुक्रवार को जिलास्तरीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला धूमधाम से मनाया गया। विधायक राकेश पठानिया की पत्नी वंदना पठानिया और प्रदेश भाजयुमो सचिव भवानी पठानिया ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस मौके पर नगर परिषद कार्यालय से श्री बृजराज स्वामी मंदिर तक शोभायात्रा निकाली गई और इसमें कई लोगों ने भाग लिया।
इस अवसर पर विधायक राकेश पठानिया ने शिमला से दूरभाष पर बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मेले को राज्यस्तरीय दर्जा दे दिया है। इस दौरान वंदना पठानिया ने कहा कि श्री बृजराज स्वामी मंदिर की बदौलत ही नूरपुर की अलग पहचान है। भवानी पठानिया ने राज्यस्तरीय मेले का दर्जा देने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और विधायक राकेश पठानिया का आभार जताया है। इस मौके पर एसडीएम डॉ. सुरेंद्र ठाकुर भी मौजूद रहे। नगर परिषद नूरपुर की अध्यक्ष कृष्णा महाजन ने कहा कि आयोजन में प्रशासन ने मेला कमेटी व नगर परिषद नूरपुर को हरसंभव सहयोग किया है। मेला कमेटी के सदस्य योगेश महाजन ने भी जन्माष्टमी मेले का दर्जा बढ़ाने के लिए विधायक का आभार जताया है। मेला कमेटी के अध्यक्ष आरके महाजन ने इस मौके पर लंगर लगाया था, जिसमें भारी कई श्रद्धालुओं ने फलाहार ग्रहण किया।
ये रहे मौजूद
एसडीएम डॉ. सुरेंद्र ठाकुर, डीएसपी डॉ. साहिल अरोड़ा, तहसीलदार डॉ. गणेश ठाकुर, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी आरएस वर्मा, बीडीओ ओपी ठाकुर, मेला कमेटी के अध्यक्ष आरके महाजन, पूर्व पार्षद अशोक शर्मा, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक निखिल महाजन, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता विकास सूद, आइपीएच विभाग के अधिशाषी अभियंता केके कपूर, सहायक अभियंता देवेंद्र राणा, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता जेएस राणा व मेला कमेटी के योगेश महाजन सहित अन्य मौजूद रहे।