
RGA न्यूज़ उड़ीसा भुवनेश्वर
Rushikulya river. खुदुरकुणी पूजा ऋषिकुल्या नदी में बह रही तीन लड़कियों में से दो को बचाया गया एक लापता ...
भुवनेश्वर :-ओडिशा के गंजाम जिले से होकर बहने वाली ऋषिकुल्या नदी में रविवार को खुदुरकुणी पूजा के लिए जल लाने गई तीन नाबालिग लड़कियों के नदी के बहाव में बह जाने की सूचना मिली है। हालांकि तीन में से दो को बचा लिया गया है, जबकि एक लड़की अभी भी लापता है। दमकल विभाग के कर्मचारी उस लड़की की तलाश नदी में कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना गंजाम जिले के हिंजिलकाटू थाना अंतर्गत कांजीआमा गांव की है। लापता नाबालिग लड़की का नाम सिली बेहेरा है। बचाई गई दो लड़कियों का नाम पूजा बेहेरा व रूपाली बेहेरा हैं। तीनों का घर कांजीआमा गांव में है। खुदुरकुणी पूजा के लिए रविवाक सुबह ये तीनों लड़कियां व अन्य कुछ लड़कियां मिलकर ऋषिकुल्या नदी में पानी लाने के लिए गई थी।
पानी लाते समय पैर फिसल जाने से ये नदी में बहने लगी। इसी समय वहां उपस्थित कुछ लोगों ने तुरंत नदी में छलांग लगाकर दो लड़कियां पूजा व रूपाली को तो बचा लिया, मगर सिली बेहेरा नाम एक लड़की लापता हो गई। दमकल विभाग को लोगों ने इसकी जानकारी दी। इसके बाद दमकल की टीम उक्त लड़की की तलाश नदी में कर रही है।
उल्लेखनीय है कि पिछले रविवार को कटक जिले के किशननगर थाना अंतर्गत बाबूजंग पंचायत सफीपुर गांव में खुदुरकुणी पूजा के लिए फूल तोड़ने गई दो नाबालिक बहनों की पानी में डूब जाने से मौत हो गई थी।