किसानों को यूरिया बंटवाने खुद निकले डीएम

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश बदायूं

जिले में यूरिया की भरपूर सप्लाई मिलने के बाद भी मारामारी मची हुई है। अब भी सभी किसानों को जरूरत के हिसाब से खाद नहीं मिल पा रही है। रविवार को किसानों को यूरिया मिलने में हो रही समस्या को देखते हुए डीएम दिनेश कुमार सिंह ने इफको किसान सेवा केंद्र बदायूं पर पहुंचकर खुद खड़े होकर यूरिया का वितरण कराया।...

बदायूंबदायूं- : जिले में यूरिया की भरपूर सप्लाई मिलने के बाद भी मारामारी मची हुई है। अब भी सभी किसानों को जरूरत के हिसाब से खाद नहीं मिल पा रही है। रविवार को किसानों को यूरिया मिलने में हो रही समस्या को देखते हुए डीएम दिनेश कुमार सिंह ने इफको किसान सेवा केंद्र बदायूं पर पहुंचकर खुद खड़े होकर यूरिया का वितरण कराया। धान की फसल में यूरिया लगाने की जरूरत पड़ रही है और किसानों को अपेक्षित खाद नहीं मिल पा रही है। पिछले दिनों कांवड़यात्रा के चलते यूरिया की सप्लाई नहीं मिल पा रही थी, इसकी वजह से स्टॉक भी खत्म हो गया था। बरसात हो जाने से खेत में यूरिया लगाने की जरूरत पड़ी तो खाद की किल्लत हो गई। शहर से लेकर कस्बों और गांवों तक किसान परेशान हैं। खाद वितरण सेंटर पर पहुंचे डीएम ने कहा कि किसानों को लाइन से खड़ा कर पहले टोकन दिया जाए फिर उसी के आधार पर क्रम से प्रति किसान को 4 बोरी यूरिया दी जाए। उन्होंने कहा कि अब कोई भी किसान यूरिया पाने से वंचित नहीं रहेगा। सभी किसानों को यूरिया उपलब्ध कराई जाएगी। जनपद में यूरिया की कमी नहीं है सभी कृषकों यूरिया मिलेगी। किसानों ने डीएम से यूरिया कमी होने कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि सावन के महीने में कांवड़ यात्रा की वजह से जनपद में खाद्य सप्लाई न होने के कारण यूरिया मिलने की समस्या हो रही है। उन्होंने कहा कि खाद की कोई कमी नहीं। यारा की यूरिया खाद 61 दुकानों पर 13670 बोरी पहुंच चुकी है। इफको यूरिया आंवला कंपनी से सेल सेंटर पर लगभग 10000 बोरी और पहुंच चुकी है। खाद की कोई कमी नहीं है। कोई भी खाद लेने वाला किसान इन स्थानों पर पहुंचकर आसानी से निर्धारित मूल्य पर खाद प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि खाद मिलने में किसी भी किसान को कोई समस्या हो तो जिला कृषि अधिकारी मोबाइल नंबर 8218509754 तथा डीएम मोबाइल नंबर 9454417525 पर फोन या वाट्सएप मैसेज कर सकते है। सभी सेल प्वाइंट पर सरकारी अधिकारी तैनात हैं। यूरिया खाद का वितरण करा रहे है। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट केके अवस्थी एवं जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.