![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ आगरा उत्तर प्रदेश
स्वास्थ्य विभाग ने हॉस्पिटल और क्लीनिक संचालकों से मांगा ब्योरा। जांच में वेस्ट का निस्तारण सही न मिलने पर होगी कार्रवाई।...
आगरा:- हॉस्पिटल संचालकों को बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण की रिपोर्ट देनी होगी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करेगी। इसमें वेस्ट का निस्तारण सही तरह से न होने पर जुर्माना लगाने के साथ पंजीकरण निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
हॉस्पिटल और क्लीनिक में बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण सही तरह से नहीं हो रहा है। वेस्ट को अलग-अलग डिब्बों में नहीं डाला जा रहा है। वहीं, बड़ी मात्र में बायो मेडिकल वेस्ट नालियों में फेंका जा रहा है। इसे लेकर हाईकोर्ट ने सख्त आदेश दिए हैं। सीएमओ डॉ. मुकेश वत्स ने बताया कि हॉस्पिटल और क्लीनिक संचालकों से वेस्ट के निस्तारण की व्यवस्था का ब्योरा मांगा गया है। इस ब्योरा के आधार पर टीम जांच करेगी, वेस्ट का निस्तारण सही न होने पर नोटिस दिया जाएगा। इसके बाद भी सुधार नहीं होता है तो जुर्माना लगाने के साथ पंजीकरण निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
कबाड़ में बिक रहा वेस्ट
हॉस्पिटल, क्लीनिक और झोलाछाप क्लीनिक से बड़ी मात्र में बायो मेडिकल वेस्ट कबाड़ में बिक रहा है। सरकारी अस्पताल में कर्मचारी वेस्ट को डिब्बों में नहीं डालते हैं, इन्हें कबाड़ में बेच देते हैं।
एसएन में खुले में डाला जा रहा वेस्ट
एसएन मेडिकल कॉलेज सहित सरकारी अस्पतालों में बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण का बुरा हाल है। एसएन में नई सर्जरी बिल्डिंग के पास खुले में वेस्ट डाल दिया जाता है। इसी तरह से कूड़े के डिब्बों और बड़े डस्टबिन में कर्मचारी वेस्ट डाल रहे हैं।