
RGA न्यूज़ चंदौली
सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला गांव के समीप रविवार की रात नारायनपुर पंप कैनाल से निकली नहर में बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में बाइक सवार जीजा की मौत हो गई।..
चंदौली:-सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला गांव के समीप रविवार की रात नारायनपुर पंप कैनाल से निकली नहर में बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में बाइक सवार जीजा की मौत हो गई। जबकि पीछे बैठे उनके साले घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शहाबगंज थाना के लठिया गांव निवासी रंजीत प्रसाद (30) अलीनगर थाना क्षेत्र निवासी अपने साले रामआशीष (25) के साथ बाइक से ससुराल जा रहे थे। कटसिला गांव के समीप सामने से आ रही बाइक से पास लेने के दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। नहर में अधिक पानी होने के कारण रंजीत व रामअशीष डूबने लगे। जानकारी होने पर आसपास के लोगों ने दोनों को किसी प्रकार बाहर निकाला और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को जिला अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने रंजीत को मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।