![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश बदायूं
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का के बाद एकादशी का पर्व सोमवार को शहर में श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। शहर के बड़े से लेकर छोटे तक हर मंदिर में भव्य सजावट की गई। स्थानीय समेत गैर जिलों से झांकियां भी मंगवाई गईं। आधी रात तक इन झांकियों व सजावट को देखने के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती रही।...
बदायूं : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का के बाद एकादशी का पर्व सोमवार को शहर में श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। शहर के बड़े से लेकर छोटे तक हर मंदिर में भव्य सजावट की गई। स्थानीय समेत गैर जिलों से झांकियां भी मंगवाई गईं। आधी रात तक इन झांकियों व सजावट को देखने के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती रही।
सोमवार को पूरे दिन मंदिरों में सजावट समेत साफ-सफाई का काम चलता रहा। दिन ढलते ही बड़े से लेकर छोटे तक हर मंदिर दूधिया रोशनी में नहाए दिखे। शहर के बिरुआवाड़ी, हरप्रसाद, सिद्धपीठ सर्वेश्वर श्रीसाईं मंदिर, नगला शक्तिपीठ, सहस्त्रधाम गौरीशंकर देवालय, नीलकंठ मंदिर, नवाब नौबतराय मंदिर, कूंचा पांडा का शिवमंदिर आदि झालरों की रोशनी में झिलमिलाते दिखे। कहीं पर माता वैष्णो देवी और बाबा अमरनाथ की गुफा के दर्शन कराए गए तो कहीं महाकाल का तांडव, श्रीराधारानी-जगतमोहन भगवान श्रीकृष्ण की मनमोहन झांकियां सजाई गईं। स्वचलित झांकियां भी विभिन्न मंदिरों में लगाई गईं। झरने-झील आदि भी लगाए गए। भगवान कृष्ण की झांकियों के साथ निकली शोभायात्रा
इस्लामनगर : जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के बाद भगवान श्रीकृष्ण की फूलडोल शोभायात्रा बैंडबाजों की धाíमक धुनों के साथ नगर के मुख्य मार्गो से निकाली गई। शोभायात्रा थाना रोड मुख्य चौराहे से शुरू होकर निकाली गई। शोभायात्रा में सबसे आगे काली अखाड़ा में लांगुरिया व काली मां नृत्य करती चल रही थी। शोभायात्रा में ठेलों पर सजी लड्डू गोपाल की झांकियां, देव प्रतिमा भगवान गणेश, भगवान कृष्ण-राधा, महादेव भोलेनाथ, हनुमानजी की प्रतिमा अद्भुत छटा बिखेर रही थी। साथ चल रहे रोड शो में राधा कृष्ण, शंकर पार्वती का कलाकार नृत्य कर रहे थे। शोभायात्रा में हरिओम प्रकाश वैश्य, रामबाबाू मिश्रा, मदन गीरि, परमान्द गुप्ता, मनीश वैश्य, सुमित वैश्य का सहयोग रहा। संसू, नाधा : जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम चलते आ रहे हैं। जगह-जगह शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें क्षेत्र के गांव वजीरपुर में भी भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। मनमोहक झांकियां अलौकिक छटा बिखेरती दिखाई दीं। राधा कृष्ण की सुंदर-सुंदर झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। युवाओं ने एक-दूसरे के अबीर गुलाल लगा जमकर नृत्य किया। शोभायात्रा राधा-कृष्ण मंदिर से शुरू होकर गांव के सभी प्रमुख चौराहे तिराहे से होते हुए राधा-कृष्ण मंदिर पर ही संपन्न हुई। उसके बाद रात्रि में भव्य संध्या भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।