NASA ने हासिल की एक और बड़ी उपलब्धि, ह्यूमनॉएड रोबोट को ISS पर उतारा

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ वाशिंगटन

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) को एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। नासा एक ह्यूमनॉएड रोबोट को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर ले गया है।...

वाशिंगटन:-अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) को एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। नासा एक ह्यूमनॉएड रोबोट को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर ले गया है। इस रोबोट का निर्माण रूस में हुआ है। ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई ह्यूमनॉएड रोबाट, आइएसएस पर गया है। नासा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सोयूज अंतरिक्षयान (Russian Soyuz Spacecraft) आइएसएस पर सफलतापूर्वक उतर गया है।

पिछले हफ्ते नहीं उतार पाए थे
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते शनिवार को ही आइएसएस पर उतारा जाना था, लेकिन इसके स्वचालित प्रणाली में आई गड़बड़ी के कारण यह यान आइएसएस पर उतरने में विफल रहा। आइएसएस पर सोयूज के उतरने का सजीव प्रसारण किया जा रहा है। यान इस दौरान आइएसएस से 96 मीटर दूर था।

आपातकालीन बचाव प्रणाली की जांच के लिए भेजा गया
फेडोर नामक रोबोट को लेकर सोयूज एमएस-14 अंतरिक्ष यान गुरुवार सुबह कजाखस्तान के बैकानूर अंतरिक्ष केंद्र से आइएसएस के लिए रवाना हुआ था। इसे शनिवार को आइएसएस पर पहुंचना था। सोयूज आमतौर पर अंतरिक्षयात्रियों को लेकर आइएसएस पर जाता है, लेकिन इस बार आपातकालीन बचाव प्रणाली की जांच के लिए इसे मानवरहित रवाना किया गया है। 

पायलट सीट पर रोबोट फेडोर को बैठाया गया है
सोयूज की पायलट सीट पर रोबोट फेडोर को बैठाया गया है। उसके हाथ में रूस का एक छोटा झंडा भी है। इस रोबोट की लंबाई पांच फीट 11 इंच है और इसका वजन 160 किलोग्राम है। यह रोबोट दस दिनों तक आइएसएस पर रहेगा और अंतरिक्ष यात्रियों की मदद करना सीखेगा।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.