एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, किया नंद घर का लोकार्पण 

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश अमेठी

करोड़ों की लागत से स्थापित होने वाली योजनाओं का करेंगी शिलान्यास व लोकार्पण। गौरीगंज के चौहनापुर गांव में करेंगी जनसभा को संबोधित।

अमेठी:- केंद्रीय महिला एवं बाल विकास व कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी एक दिवसीय दौरे पर आज (बुधवार को) अपने संसदीय क्षेत्र पहुंची हैं। विमान से स्मृति ईरानी लखनऊ पहुंची। इसके बाद हेलीकॉप्टर से जिले स्थित गौरीगंज में जवाहर नवोदय विद्यालय कैंपस के करीब बने हेलीपैड पर उतरीं। यहां गौरीगंज के दरपीपुर गांव में बने नंद घर का लोकार्पण कर सुविधाओं का निरीक्षण किया। इसके बाद गर्भवती महिलाओं गोद भराई की रस्म में शामिल हुईं।

 

उसके बाद गांव स्थिति अग्निशमन केंद्र के परिसर में पंचायत रिसोर्स सेंटर का भूमि पूजन व पौधारोपण किया। यहां केंद्रीय मंत्री जनसभा को संबोधित करेंगी। साथ ही 32 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगी। बता दें, कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आने का इंतजार हो रहा है।

 यहां करेंगी शिरकत 

चौहनापुर गांव में 12 बजे जनपद पंचायत रिसोर्स सेंटर गौरीगंज का भूमि पूजन एवं शिलान्यास होगा। केंद्रीय मंत्री व डिप्टी सीएम के संबोधन के साथ ही चार करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से बने अग्निशमन केंद्र, एक करोड़ 27 लाख 95 हजार रुपये की लागत से सराय हृदयशाह गांव में स्थापित ग्रामीण पेयजल योजना, 63 लाख की लागत से बने नौ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, 12 करोड़ 34 लाख की लागत से बनी काजीपट्टी चौराहे से पूरे लाल दुर्गन भवानी होते हुए प्रतापगढ़ के अठेहा संपर्क मार्ग के मनीपुर चौराहे तक मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण का लोकार्पण होगा। इसके साथ वह आपरेशन कायाकल्प के तहत अमेठी, गौरीगंज, जगदीशपुर व तिलोई के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों के जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण कार्य का भी लोकार्पण करेंगी। एक बजे स्मृति व केशव हेलीकाप्टर से रायबरेली जिले के छतोह ब्लाक के लिए रवाना हो जाएंगे।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.