RGA न्यूज़ पश्चिम बंगाल मेदनीपुर
पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर स्थित कलेक्ट्रेट के समक्ष बुधवार क..
मेदनीपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर स्थित कलेक्ट्रेट के समक्ष बुधवार को इंटटक सर्मिथत ऑटो यूनियन ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान टोटो चालकों की मनमानी पर नाराजगी जाहिर करते हुए स्मार पत्र जमा कराया गया।
सुशांत घोष तथा लियाकत अली के नेतृत्व में ऑटो यूनियन के सदस्य बुधवार की दोपहर जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे और नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आटो चालक नियमों के तहत लाइसेंस ले कर ऑटो चलाते हैं। उन पर हमेशा शासन की गाज गिरती रहती है। दूसरी तरफ टोटो चालक बगैर लाइसेंस के ही वाहन चलाते रहते हैं। इसके चलते शहर में टोटो की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। टोटो चालकों की मनमानी का आलम यह कि वे जगह-जगह ऑटो स्टैंड को भी दखल कर रहे हैं। शासन को सौंपे गए स्मार पत्र में मांग की गई है कि दखल किए गए स्टैंडों को बरामद कर फिर से ऑटो चालकों के अधिकार में दें। जिससे यूनियन उनका उपयोग कर सके। मांगें न माने जाने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई।