![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ अंबेडकरनगर
री नेता डॉ. आनंद बहल के देखरेख में भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप की भव्य झांकी सजाई गई।...
अंबेडकरनगर : क्षेत्र के खजुरी बाजार स्थित आस्तीकन मंदिर पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शुरू हुआ तीन दिवसीय अंतर्जनपदीय मेला संपन्न हो गया। मेले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इससे भीटी-महरुआ मार्ग पर राहगीर दिनभर जाम की समस्या से जूझते रहे। लोगों ने जमकर गृहउपयोगी वस्तुओं, कृषि यंत्रों की खरीदारी की। बच्चों ने खिलौनों, झूले, सर्कस तथा युवकों ने आर्केस्ट्रा का आनंद उठाया। सुरक्षा व्यवस्था में पीएसी के जवानों, कई थानों की पुलिस के अलावा दर्जनों महिला आरक्षियों, होमगार्ड के जवानों की टोली तैनात रही। एसडीएम देवी दयाल वर्मा व सीओ वीके श्रीवास्तव ने मेले का भ्रमण कर जायजा लिया। मेले में अयोध्या, सुल्तानपुर, आजमगढ़, जौनपुर, अमेठी, गोंडा, बलरामपुर, बाराबंकी तथा बस्ती के श्रद्धालुओं की भीड़ से मेले की शोभा बढ़ गयी। मुख्य मंदिर पर अनाज आदि का चढ़ावा करने के बाद लोग यहां स्थित अन्य मंदिरों में पूजा-पाठ व परिक्रमा कर मेले का लुत्फ उठाया। निरीक्षक मनीष कुमार सिंह ने बताया प्रशासनिक चौकसी के बीच मेला शांतिपूर्वक संपन्न हो गया।
धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
अंबेडकरनगगर : भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ बाल रूप की आरती उतारी गई। शहजादपुर कस्बे के पूर्वी नाका स्थित व्यापारी नेता डॉ. आनंद बहल के देखरेख में भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप की भव्य झांकी सजाई गई। अकबरपुर ब्लॉक के हासिमगढ़ छितूनी में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। कलाकार विवेक वर्मा व उनके साथियों ने भजन-कीर्तन किया। जमुनीपुर बाजार में साधू वर्मा के देखरेख में जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण के बाल रूप की भव्य झांकी सजायी गई। गउवा चरावन मेला समिति सीहमई कारीरात शिवबाबा मे जन्माष्टमी कार्यक्रम के तीसरे दिवस पर भगवान श्रीकृष्ण एवं बलराम की झांकी निकाली गई। किछौछा : बसखारी थाना परिसर में स्थित मंदिर एवं गांवों में स्थित मंदिरों पर जन्माष्टमी का पर्व विधि-विधान पूर्वक लोगों ने मनाया। एसआइ संजय पाठक, भुवाल सिंह तथा थानाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने भगवान श्रीकृष्ण के अवतरित होने के पल को यादगार बनाते हुए भगवान श्रीकृष्ण की स्तुति की। एएसपी अवनीश कुमार, सीएचसी प्रभारी डॉ. मार्कंडेय प्रसाद, बीके मिश्र, डॉ. प्रशांत सिंह, रईस सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।