![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश बरेली
कहा जा रहा है कि कुछ सभासद बुधवार को भी लखनऊ रवाना हो रहे हैं। ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो अभी पता नहीं लेकिन बताया जा रहा है कि इस बार जिलाध्यक्ष का सेहरा किसी नए चेहरे के सर पर बंध सकता है।...
बरेली:- सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सपा संगठन की सर्जरी करने में लगे हैं। कार्यकारिणी भंग होने के बाद अब सपा नेता जिलाध्यक्ष के पद पर काबिज होने के लिए लखनऊ की परिक्रमा करने में लगे हैं। हर कोई राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलकर उन्हें प्रभावित करने के प्रयास में लगा है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को भी कई नेताओं ने लखनऊ जाकर मुलाकात की और उनका मन टटोलने की कोशिश की लेकिन अखिलेश यादव ने पत्ते नहीं खोले हैं। कुछ नेता अखिलेश यादव से अकेले मिले तो कुछ ने दूसरे नेताओं के साथ अखिलेश से मुलाकात की है। मुलाकात करने वालों में पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार के साथ योगेश यादव और संजीव यादव का नाम सामने आ रहा है।
इसके साथ पूर्व जिला उपाध्यक्ष अरविंद यादव ने भी अखिलेश यादव से मुलाकात की है। कहा जा रहा है कि कुछ सभासद बुधवार को भी लखनऊ रवाना हो रहे हैं। ऊंट किस करवट बैठेगा, यह तो अभी पता नहीं लेकिन बताया जा रहा है कि इस बार जिलाध्यक्ष का सेहरा किसी नए चेहरे के सर पर बंध सकता है। संभावना इस बात की भी है कि अगले महीने जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा हो जाए।