हरिहरपुर से कनौर जाने वाली सड़क को ग्रामीणों ने आवागमन लायक बनाया

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ दरभंगा

तमाम कोशिशों के बावजूद ग्रामीण इलाके में अब तक कई सड़कें बदहाल हैं। सिंहवाड़ा प्रखंड क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जाने वाली सड़क का हाल भी कुछ ऐसा ही है। अब तक इस सड़क की सोलिग या पीसीसी नहीं हो सकी है।...

दरभंगा। तमाम कोशिशों के बावजूद ग्रामीण इलाके में अब तक कई सड़कें बदहाल हैं। सिंहवाड़ा प्रखंड क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जाने वाली सड़क का हाल भी कुछ ऐसा ही है। अब तक इस सड़क की सोलिग या पीसीसी नहीं हो सकी है। इससे आवागमन में भारी परेशानी होती थी। ग्रामीणों एवं युवाओं ने गड्ढा एवं कीचड़ में तब्दील डेढ़ किलोमीटर पथ को दुरुस्त कर आवागमन लायक बनाया है। ग्रामीण युवा मीर मो. शाहनवाज ने बताया कि बहुआरा, मालपट्टी, कनौर, चमनपुर, हरिहरपुर, कलिगांव आदि गांवों के लोगों का आना जाना इस मार्ग से होता है। टेकटार, हरिहरपुर पूर्वी एवं पश्चिमी के लोगों को मुख्यालय तक जाने के लिए यह रास्ता सबसे नजदीक है। लेकिन, इसके क्षतिग्रस्त होने के बाद अन्य रास्ते से आना-जाना लोगों की मजबूरी है। बाढ़ के समय तो इधर से आवागमन बाधित ही रहता है। बावजूद जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो गांव युवाओं ने श्रमदान एवं आपसी सहयोग से सड़क की मरम्मत की है। मो. सुलतान ने बताया कि फिलहाल जर्जर सड़क पर मिट्टी डालकर रास्ते को चलने योग्य बनाया गया है। इस कार्य में मो. इरशाद, चतुरी दास, प्रेम मंडल, रजामुद्दीन, बरकतुल्लाह, राजेश, मो. रेयाज, मो. सनाउल्लाह आदि खुद टोकरी से सड़क पर मिट्टी डालने में जुटे रहे। ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि इस सड़क का निर्माण जनहित में जरूरी है। जल्द इसका पक्कीकरण नहीं कराया गया तो ग्रामीण आंदोलन को मजबूर होंगे।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.