![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश लखनऊ
Nutrition month मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय पोषण माह का शुभांरभ करने के दौरान बच्चों को पौष्टिक भोजन परोसने के साथ ही गर्भवती महिलाओं को भी एक-एक किट प्रदान की। ...
लखनऊ:- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को भोजन भी परोसा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास, पांच कालीदास मार्ग पर राष्ट्रीय पोषण माह का शुभांरभ करने के दौरान बच्चों को पौष्टिक भोजन परोसने के साथ ही गर्भवती महिलाओं को भी एक-एक किट प्रदान की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह के इस अवसर पर मैं सर्वप्रथम प्रदेशवासियो को बधाई और शुभकामनाये देता हूं। बीचे पांच वर्ष में जो अभियान कार्यक्रम हुए उनका लक्ष्य एक ही था एक भारत श्रेष्ठ भारत का। यह कार्यक्रम एक नए भारत के निर्माण को पीएम मोदी के साकार करने वाला भारत है जो एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प से जोड़ता है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस देश का बचपन कमजोर, कुपोषण का शिकार हो उस देश की जवानी और विकास को लेकर कई सवाल खड़े होते हैं। देश में कुपोषण के खिलाफ जंग के तहत शुरुआत हुई। बीते वर्ष पीएम मोदी ने देश मे पोषण मिशन की शुरुआत की थी। भारत का हर नागरिक, बच्चा, जवान पुरुष, नारी स्वयं में स्वस्थ होगा तब श्रेष्ठ भारत बनेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि स्वस्थ्य रहने की पहली कुंजी है स्वच्छता। हमारे पीएम नरेंद्र मोदी स्वच्छता के साथ देश के हर नागरिक के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश का हर नागरिक जब स्वस्थ होगा तो देश श्रेष्ठ बनेगा। मुख्यमंत्री आज अपने सरकारी आवास पर राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारम्भ करने के बाद समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। जिलाधिकारी अभी से कार्ययोजना बनाकर उसे प्रभावी तरीके से लागू करें। इसकी नियमित निगरानी करें, कार्ययोजना की प्रभावी निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करें। मानदेय बढ़ाने के बाद भी अगर आंगनबाड़ी कार्यकत्री आंदोलन करती हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
भारत सरकार ने पोषण अभियान का शुभारंभ 2018 में तथा मुख्यमंत्री ने लखनऊ में 25 अगस्त 2018 को किया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कुपोषण की दर में कमी रोकथाम एवं जन आंदोलन की रणनीति अपनाते हुए पोषण एवं स्वास्थ्य के संबंध में बृहद स्तर पर जन जागरूकता लाना है जनपद स्तर पर सितंबर माह में पोषण माह एवं पूसा पखवाड़े का आयोजन किया जाता है। भारत सरकार ने 2019 के लिए पांच मुख्य थीम निर्धारित की है शिशु के जीवन के पहले 1000 दिवसों में उचित देखभाल ऊपर ही पूरक आहार दस्त से बचाव एनीमिया की रोकथाम तथा स्वच्छता व्यवहार को बढ़ावा देना है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस कार्यक्रम को गतिशील बनाने तथा पोषण की महत्ता के दृष्टिगत इस वर्ष दो मुख्य गतिविधियां संपादित की हैं। मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 30 अगस्त 75 जिलो के जिलाधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारी तथा सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के समस्त जनपदों के अधिकारियों को कार्य योजना तैयार कर उस पर अनुश्रवण करने तथा मंत्री गणों को भी इस अभियान से जुडऩे के निर्देश दिए हैं।
इस बार पोषण माह का मुख्य उद्देश्य छोटे बच्चों में ऊपरी आहार को बढ़ावा देना है ताकि सही समय पर कुपोषण की रोकथाम की जा सके और बढ़ती हुई उम्र के साथ बच्चों के शारीरिक मानसिक विकास के लिए पर्याप्त प्रोटीन विटामिन मिनरल्स एवं उर्जा प्राप्त हो सके। आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रत्येक दिवस पर विभिन्न गतिविधियां यथा वजन दिवस सुपोषण दिवस पंचायत मीटिंग ऊपरी आहार पोषण वाटिका आंगनबाड़ी सुदृढ़ीकरण सुपोषण स्वास्थ्य मेला सुपोषण झांकी सुपोषण रैली पुष्टाहार से निर्मित व्यंजनों की रेसिपी बनाने की विधि का प्रदर्शन प्रभात फेरी बाल सुपोषण उत्सव गोद भराई अन्नप्राशन आदि का आयोजन किया जाएगा।