RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश बरेली
रोडवेज बसों के जरिए दिल्ली तक का सफर एक सितंबर से महंगा हो गया है। रुहेलखंड और बरेली डिपो ने बसों का किराया सात रुपये प्रति सवारी बढ़ा दिया है।...
बरेली : रोडवेज बसों के जरिए दिल्ली तक का सफर एक सितंबर से महंगा हो गया है। रुहेलखंड और बरेली डिपो ने बसों का किराया सात रुपये प्रति सवारी बढ़ा दिया है। ऐसे में अब दिल्ली जाने वाले मुसाफिरों को प्रति टिकट 318 रुपये अदा करने होंगे। पहले बरेली बस अड्डा से दिल्ली आनंद विहार बस स्टेशन तक टिकट की कीमत 311 रुपये थी।
पिलखुआ टोल से बढ़ी कीमत
पहले दिल्ली जाने वाली रोडवेज बसों के लिए जो टोल नाके पड़ते थे, उनमें डासना टोल भी था। यहां प्रति रोडवेज बस के हिसाब से 200 रुपये अदा करने होते थे। अब इस टोल को खत्म कर दिया गया है। इसकी जगह हर रोडवेज बस हापुड़ जिले में पिलखुआ नाके पर 350 रुपये टोल टैक्स अदा करेंगी।
आनंद विहार स्टैंड के किराए से भी असर
आनंद विहार बस स्टैंड ने भी किराया बढ़ाया है। पहले जहां प्रति रोडवेज बस करीब दो सौ रुपये लगता था। वहीं, अब यहां भी किराया प्रति बस 150 रुपये बढ़ गया है। टोल में बढ़ोत्तरी और पार्किग शुल्क बढ़ने की वजह से रोडवेज बसों ने प्रति सवारी किराया सात रुपये बढ़ाया है।