![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश मेरठ
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मेरठ में कृषक-वैज्ञानिक गोष्ठी में प्रगतिशील किसानों से खेती के नए तरीकों के बारे में पूछताछ की और किसानों से अन्य तरीके अपनाने का आह्वान किया।...
मेरठ:-मोदीपुरम में भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान में आयोजित कृषक-वैज्ञानिक गोष्ठी में केंद्रीय मंत्री पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्यपालन विभाग डा. गिरिराज सिंह और राज्यमंत्री पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्यपालन विभाग डा. संजीव कुमार बालियान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। किसानों की आय दोगुनी करने पर गोष्ठी में जोर दिया गया।
दूसरी फसलों का उत्पादन करें
डॉक्टर गिरिराज सिंह ने प्रगतिशील किसानों से खेती के नए तरीकों के बारे में पूछताछ की। अन्य किसानों से भी ये तरीके अपनाने का आह्वान किया। कहा कि गन्ना और धान की फसलों में पानी का अधिक इस्तेमाल होता है। जिससे पानी के स्रोत लगातार कम हो रहा है। उसे बचाते हुए दूसरी फसलों का उत्पादन करें। केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान ने भी किसानों की आय बढ़ाने के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
मंत्री जी ने ली परीक्षा तो वैज्ञानिक हुए फेल
गोष्ठी में किसानों की आय बढ़ाने के लिए मंत्री गिरिराज सिंह ने वैज्ञानिक को टिप्स देने के लिए कहा। कई वैज्ञानिकों ने किसानों को टिप्स देने की कोशिश की। इस दौरान मंत्री जी लगातार उनसे बारीकी से जानकारी लेते रहे। जिससे कई वैज्ञानिक पसीना-पसीना हो गए। ठीक से जवाब भी वह नहीं दे पाए। गोष्ठी में कृषि विवि के कुलपति डा. आरके मित्तल, संस्थान के निदेशक डा. आजाद सिंह पंवार, जिला सहकारी बैंक के चेयरमेन मनिंदर पाल सिंह, पूर्व विधायक चंद्रवीर सिंह, प्रधान जितेंद्र सिंह, कुलदीप त्यागी, अशोक सिरोही आदि मौजूद रहे।