![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश बदायूं
टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल में अंतरसदनीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साम सदन की टीम प्रतियोगिता की विजेता रही।...
बदायूं : टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल में अंतरसदनीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साम सदन की टीम प्रतियोगिता की विजेता रही। बालिका वर्ग के पहले मैच में साम सदन की टीम ने अथर्व सदन को मात दी। दूसरे मैच में ऋग सदन ने यजुर सदन को हराया। फाइनल मैच में साद सदन ने ऋग सदन को हराकर प्रतियोगिता अपने नाम कर ली। विजेता टीम में भूमि माहेश्वरी, प्राची पाठक, अíपता पटेल, गुनगुन उपाध्याय, ऐश्वर्या, कशिश वैश्य, शिवांगी रहीं। प्रधानाचार्य डॉ. श्यामेश ने कहा कि खेलना तन व मन दोनों के लिए आवश्यक है। जिसके चलते हर महीने अंतरसदनीय प्रतियोगिताएं कराई जाती हैं। प्रबंध निदेशक शरद बंसल ने बधाई दी और पढ़ाई के साथ-साथ उत्साहपूर्वक खेलने को कहा। खेल प्रशिक्षक नकी अहमद, मनजीत खन्ना, राहुल आर्य का सहयोग रहा।