RGA न्यूज़ जम्मू राजौरी
राजौरी धनौर क्षेत्र में कई दिनों से पेयजल सप्लाई ठप होने से लोगों ने रविवा..
राजौरी : धनौर क्षेत्र में कई दिनों से पेयजल सप्लाई ठप होने से लोगों ने रविवार को पीएचई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द क्षेत्र में पीने के पानी की सप्लाई को बहाल न किया जाए।
प्रदर्शन कर रहे फारूक अहमद, मुहम्मद रफीक आदि ने कहा कि पिछले दो माह से क्षेत्र में पीने के पानी की सप्लाई पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है, जिसके कारण लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को पानी के लिए मिलों दूर से पानी ढोने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि समस्या को दूर करने के लिए एक बार नहीं कई बार पीएचई विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया गया है लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया। बस लोगों को आश्वासन देकर टाल दिया जाता है। ग्रामीणों की प्रशासन व पीएचई विभाग के अधिकारियों से मांग है कि जल्द से जल्द क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या को दूर किया जाए नहीं तो वह आने वाले दिनों में जोरदार प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे। इस संबंध में पीएचई विभाग के एग्जीक्यूटीव इंजीनियर सुनील कौल ने कहा कि जल्द ही क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या को दूर कर लोगों का समस्या को दूर कर दिया जाएगा।