आसाराम के आश्रमों में सन्नाटा, जेल के करीब पहुंचे समर्थक 

Raj Bahadur's picture

RGANews व्यूरोचीफ

जोधपुर अदालत ने आसाराम को नाबालिग रेप केस मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है। फैसले के बाद ही देशभर में  आसाराम के आश्रम में सन्नाटा  छा गया। वहीं जोधपुर में जेल के करीब आसाराम के कई समर्थक पहुंच गए। इन समर्थकों को पुलिस ने खदेड़ दिया। 
इससे पहले फैसले को देखते हुए गृह मंत्रालय ने तीन राज्यों को सुरक्षा के लिए एडवाइज़री जारी की थी। केंद्र सरकार की तरफ से राजस्थान, हरियाणा और गुजरात में एहतियात बरतने को कहा गया था। 
सजा से पहले देशभर में  कई जगह आसाराम के भक्त पूजा-पाठ कर रहे थे। 
वहीं दूसरी ओर अलीगढ़ जिले में स्थित आसाराम के आश्रमों पर सजा के बाद सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि सुबह  कुछ आश्रमों पर रिहाई के लिए सेवादारों ने हवन- यज्ञ आदि किया था। सजा के बारे में इगलास स्थित सत्संग भवन के संचालक राजू भाई ने कहा कि संतों का अवतरण समाज को सुधारने के लिए होता है। समाज को सुधारने वाले महापुरुषों पर झूठे आरोप लगते हैं । उंगली उठाने वाले तो भगवान श्रीराम पर भी उंगली उठाते हैं। दावा किया हमारे बापू निर्दोष हैं, उन्हें षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है। वहीं कुछ आश्रमों पर पुलिस भी तैनात रही। इस मौके पर विमल कुमार शुक्ला, अजय कुमार जैसवाल, भगवान सिंह, निधी चौधरी, भगवान देवी, हरिओम, मदनलाल अग्रवाल आदि थे।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.