![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश लखनऊ
मायावती ने उत्तर प्रदेश में बिजली की दरों में इजाफा के मामले को जनता के साथ छलावा बताया है। मायावती ने उत्तर प्रदेश में लागू नई बिजली की दरों को जनविरोधी बताया है।...
लखनऊ:- विधानसभा उपचुनाव की 13 सीट पर लडऩे की जोरदार तैयारी में लगी बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने उत्तर प्रदेश में बिजली की दरों में इजाफा होने पर नाराजगी जताई है। मायावती ने इस बाबत ट्वीट किया है।
लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर मैदान में उतरीं मायावती ने उत्तर प्रदेश में बिजली की दरों में इजाफा के मामले को जनता के साथ छलावा बताया है। मायावती ने उत्तर प्रदेश में लागू नई बिजली की दरों को जनविरोधी बताया है।
सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को बिजली के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। जिस पर बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने हमला बोला है। मायावती ने ट्वीट कर कहा है कि उत्तर प्रदेश बीजेपी सरकार के जरिए बिजली की दरों को बढ़ाने को मंजूरी देना पूरी तरह से जनविरोधी फैसला है। इससे प्रदेश की करोड़ों खासकर मेहनतकश जनता पर महंगाई का और ज्यादा
उत्तर प्रदेश बीजेपी सरकार द्वारा बिजली की दरों को बढ़ाने को मंजूरी देना पूरी तरह से जनविरोधी फैसला है। इससे प्रदेश की करोड़ों खासकर मेहनतकश जनता पर महंगाई का और ज्यादा बोझ बढे़गा व उनका जीवन और भी अधिक त्रस्त व कष्टदायी होगा। सरकार इसपर तुरन्त पुनर्विचार करे तो यह बेहतर होगा।
882 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
अब तो उनका जीवन और भी ज्यादा कष्टदायी होगा। मायावती ने कहा है कि सरकार इस पर तुरंत पुनर्विचार करे तो यह बेहतर होगा। उत्तर प्रदेश में घरेलू बिजली की दरों में 8 से 12 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।
बहन @Mayawati जी ये सपा-बसपा के पाप रहे कि भ्रष्टाचार बढ़ता गया और बिजली कंपनियां भारी घाटे में चली गईं। सपा-बसपा के कार्यकाल में सिर्फ दरें बढ़ती थीं। भाजपा के कार्यकाल में दरें कम और बिजली आपूर्ति के घंटे ज्यादा बढ़े हैं। (1/4) @BJP4India @UPGovt
356 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
वहीं यहां पर औद्योगिक इलाकों में बिजली की दरों में 5 से 10 फीसदी का इजाफा कर दिया गया है। इसी कारण मायावती ने अपना रोष व्यक्त किया है।