![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश आगरा
आगरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पुराने बसे इलाकों में प्राचीन घरों का किया गया है चयन। जीर्णोद्धार होने के बाद घरों की बदली रंगत।...
आगरा:- आगरा स्मार्ट सिटी के सिर्फ दो पुराने भवनों को नया नहीं किया गया है बल्कि रावतपाड़ा व दरेसी में ऐसे 45 भवन है, जो नया चेहरा हासिल करेंगे। अब तक दर्जनभर के करीब भवनों को नया स्वरूप दिया जा चुका है। आगरा स्मार्ट सिटी में पुराने भवनों पर भी फोकस किया गया है। यह भवन ताजमहल के समीप के हैं। पहले चरण में 45 भवन चिन्हित किए गए हैं। जिससे ताज के साथ पर्यटक प्राचीन भवनों को भी देख सकें। यह सब कला संस्कृति को जानने के लिए किया गया है। इसके तहत एक करोड़ रुपये खर्च होंगे।
मरम्मत नहीं है आसान
भवन स्वामी गोविंद ने बताया कि पुराने भवनों में बेहतरीन नक्काशी की गई है। इन्हें फिर से पुराने स्वरूप में लौटाना आसान नहीं है लेकिन स्मार्ट सिटी में यह करना सराहनीय प्रयास है।
स्टॉर्म वाटर ड्रेन के लिए 29 करोड़ की मांग
आगरा स्मार्ट सिटी लि. ने एडीए से फतेहाबाद रोड पर स्टॉर्म वाटर ड्रेन बनाने के लिए 29 करोड़ रुपये की मांग की है। यह ड्रेन होटल रमाडा से इनर रिंग रोड होते हुए यमुना नदी तक बनाई जाएगी। वहीं एडीए ने 29 करोड़ रकम देने से इन्कार कर दिया है। इससे ड्रेन के प्रस्ताव को लेकर सवालिया निशान लगने लगे हैं। आखिर तीन माह के लिए ड्रेन की एक जरूरत पड़ी। जिस वक्त प्रोजेक्ट तैयार किया गया। उसी वक्त रकम कहां से मिलेगी। यह तय क्यों नहीं किया गया। एडीए सचिव राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि हुडको और नोएडा विकास प्राधिकरण का 450 करोड़ रुपये बकाया है।
पुराने मकानों की बदल गई तस्वीर
सुरेश चंद बंसल का पत्थर से बना मकान सौ साल से अधिक पुराना है। भवन में नक्काशी है। आगरा स्मार्ट सिटी में लिए गए इस भवन की अब रंगत बदल गई है। जर्जर भवन अब नया दिखने लगा है। जिसे पहचान पाना आसान नहीं है। वहीं डीएन मित्तल का मकान भी पत्थरों से बना है। मकान बहुत पुराना है। पुराने समय के दरवाजे सहित अन्य लगे हुए हैं। छह माह पूर्व स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में चयन हुआ और अब इसका हुलिया ही बदल गया है।
पुराने शहर में 45 भवनों का बदलेगा चेहरा
आगरा स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ अरुण प्रकाश ने बताया कि एक करोड़ से रावतपाड़ा, दरेसी के 45 भवनों का होगा जीर्णोद्धार, जर्जर भवनों का कायाकल्प कर पुराना स्वरूप लौटने का प्रयास
रावतपाड़ा और दरेसी के 45 जर्जर भवनों को नया स्वरूप दिया जा रहा है। इससे इनकी भव्यता देखते ही बनती है।