नगरोटा बगवां के अश्विनी बने विजेता

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ हिमाचल प्रदेश नगरोटा

नगरोटा बगवां में आयोजित ओपन जिला स्तरीय बैडमिटन प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हो गई।...

नगरोटा बगवां : नगरोटा बगवां में आयोजित ओपन जिलास्तरीय बैडमिटन प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हुई। इसमें नगरोटा बगवां के अश्विनी मेहरा ने विजेता ट्रॉफी अपने नाम की व विकास शर्मा उपविजेता रहे। बैडमिटन डबल प्रतिस्पर्धा में अजय अवस्थी एंड पार्टनर विजेता, सतीश एंड पार्टनर उपविजेता रहे। अंडर-14 आयु वर्ग में मोहित विजेता संचित उपविजेता, डबल प्रतिस्पर्धा में मोहित एंड पार्टनर विजेता, रोहित एंड पार्टनर उपविजेता रहे। अंडर-19 आयु वर्ग में अमन विजेता, अनमोल उपविजेता रहा। अंडर-19 आयु वर्ग लड़कियों की प्रतिस्पर्धा में ज्योति विजेता, गुनगुन उपविजेता रही। डबल प्रतिस्पर्धा में ज्योति एंड पार्टनर विजेता व पलक उपविजेता रही। परिवहन मंत्री गोविद ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की व विजेता टीमों को इनाम बांटे। इससे पहले विधायक अरुण मेहरा, बैडमिटन क्लब के प्रधान राजीव सूद तथा अन्य सदस्यों ने परिवहन मंत्री का स्वागत एवं सम्मानित किया। परिवहन मंत्री गोविद ठाकुर ने कहा कि खेलों से जहां शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है वहीं चरित्र निर्माण में भी सहायक सिद्ध होती हैं। खेलों के माध्यम से युवा वर्ग को नशे के मकड़जाल में फंसने से रोका जा सकता है। प्रदेश सरकार ग्रामीण स्तर पर सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए प्रयासरत है। युवा वर्ग का आह्वान किया कि खेलों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की ओर भी भूमिका सुनिश्चित करें। सरकार का ध्येय है कि 27 प्रतिशत वन क्षेत्र को बढ़ाकर 35 प्रतिशत किया जाए। उन्होंने बैडमिटन इनडोर स्टेडियम के रखरखाव एवं सुविधाओं में बढ़ोतरी करने के लिए 30 लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त आयोजन के लिए 50 हजार एवं ग्राम पंचायत रतियाड-जसाई में निर्माणाधीन स्टेडियम के लिए 10 लाख देने की घोषणा की।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.