![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANews
आजीवन कारावास की सजा पा चुके आसाराम ने जेल से बाहर रहते हुए कई बार ऐसे बयान दिए हैं जिसे सुनकर उसकी छवि का अंदाजा तभी लग गया था। विवादित टिप्पणियों, बयानों और शर्मनाक कृत्यों के चलते आसाराम कई बार सुर्खियों में रहा है। कभी हजारों लीटर पानी बर्बाद करने के बाद आसाराम ने अपने इस कदम को सही ठहराता दिखा तो कभी निर्भया के दोषियों का हिमायती बना। आइए आपको आसाराम के उन बयानों से फिर रूबरू कराते हैं जिन्हें पढ़कर आप हैरान हो जाएंगे...
1.साल 2013 में आसाराम ने निर्भया गैंगरेप कहा था कि केवल 5,6 लोग ही अपराधी नहीं, बल्कि बलात्कार की शिकार हुई बिटिया भी उतनी ही दोषी है जितने कि बलात्कारी। आसाराम ने कहा था कि पीड़िता अपराधियों को भाई कहकर पुकार सकती थी। इससे उसकी इज्जत और जान भी बच जाती। क्या ताली एक हाथ से बज सकती है, मुझे तो ऐसा नहीं लगता।
2.साल 2011 आसाराम ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिये कहा था कि वह कम बुद्धि वाले बबलू हैं। आसाराम ने यह बयान दिल्ली में यमुना किनारे आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया था।
3.आसाराम ने मीडिया पर भी विवादित बयान दिए। आसाराम ने मीडिया पर खुद को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि हाथी चलता है तो कुत्ते भौंकते हैं, इस पर बहुत ध्यान देने की जरुरत नहीं है।
4.साल 2013 की होली के दिन आसाराम ने सूरत में हजारों लीटर पानी बर्बाद किया था। उसके इस कृत्य पर जब सवालिया निशान उठाए गए तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पलटकर उसने कहा था कि हम किसी सरकार या सरकार के बाप का पानी नहीं लेते।
5.आसाराम के विवादित बयान केवल उन पर निशाना साधने वालों या उनके कृत्यों पर सवाल उठाने वालों पर ही नहीं थे। आसाराम ने दहेज कानून पर सवालिया निशान लगाए थे। उसने कहा था कि हमने अक्सर देखा है कि ऐसे कानूनों का दुरुपयोग हुआ। दहेज संबंधी कानून इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।
6.सितंबर 2016 में मेडिकल चेकअप के लिए आसाराम को जोधपुर से दिल्ली के एम्स लाया गया था। तब आसाराम ने एम्स की नर्स के गालों की तुलना कश्मीरी सेब से कर दी, जिससे वो झेंप गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक आसाराम ने नर्स को मक्खन भी कहा था।