सीएमओ ने किया दहगवां पीएचसी का औचक निरीक्षण

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश बदायूं ब्यूरो चीफ

सीएमओ डॉ.मंजीत सिंह ने दहगवां पीएचसी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण मे सभी स्टाफ उपस्थित पाया गया। वहीं प्रसव वार्ड के खिड़की की जाली टूटी होने पर नाराजगी जाहिर की और प्रसव वार्ड में एसी लगाने व अस्पताल के प्रांगण मे साफ-सफाई करने के निर्देश दिए।...

दहगवां : सीएमओ डॉ.मंजीत सिंह ने दहगवां पीएचसी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण मे सभी स्टाफ उपस्थित पाया गया। वहीं, प्रसव वार्ड के खिड़की की जाली टूटी होने पर नाराजगी जाहिर की और प्रसव वार्ड में एसी लगाने व अस्पताल के प्रांगण मे साफ-सफाई करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण में सबसे पहले उन्होंने उपस्थित रजिस्टर चैक किया। स्टाफ नर्स सरिता को ब्रेस्ट फीडिग जरुर कराने के निर्देश दिए। आरबीएस की टीमों को बुलाकर बताया, रोज 100 से 150 बच्चों का परीक्षण करना अनिवार्य है। उसके बाद संचारी रोग नियंत्रण का कार्य करें। मलेरिया क्लीनिक का निरीक्षण में एलटी स्लाइड का सही से परीक्षण करके जिले पर भेजने की बात कही। उन्होंने कहा, बीसीपीएम आशा काम में रुचि नहीं ले रही हैं तो उनकी लिस्ट बनाकर दें। ताकि उनकी सेवा समाप्त की जा सके। इस मौके पर एमओआईसी डॉ.हरदत्त कुमार, डॉ.मंदीप गुप्ता, डॉ.राजेश कुमार, मलेरिया निरीक्षक शेखर प्रताप सिंह, ऋषि, परमार्थ आदि मौजूद रहे।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.