RGA न्यूज़ उत्तर प्रदेश भदोही
मोहर्रम व श्री गणेश पूजा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बाहर से फोर्स की आमद होने लगी है तो पुलिस द्वारा जुलूस मार्गों का जायजा लिया जा रहा है। उधर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को ताजिया मार्गों का जायजा लेते हुए नीचे लटक रहे तारों को दुरुस्त कराने का काम शुरू कर दिया है। एसडीओ व कस्बा चौकी इंचार्ज इंद्रजीत ने ताजिया मार्गों निरीक्षण कर मार्ग में बाधक साबित होने वाले तारों को उपर कराया।...
भदोही : मोहर्रम व श्री गणेश पूजा को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बाहर से फोर्स की आमद होने लगी है तो पुलिस द्वारा जुलूस मार्गों का जायजा लिया जा रहा है। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को ताजिया मार्गों का जायजा लेते हुए नीचे लटक रहे तारों को दुरुस्त कराने का काम शुरू कर दिया है। एसडीओ व कस्बा चौकी इंचार्ज इंद्रजीत ने ताजिया मार्गों निरीक्षण कर मार्ग में बाधक साबित होने वाले तारों को ठीक कराया।
मोहर्रम 10 सितंबर को है लेकिन पश्चिम तरफ मोहल्ले से मेंहदी का जुलूस व नुरखानपुर में दुलदुल जुलूस का जुलूस शनिवार सात सितंबर को निकलेगा। इसी तरह आठ को जमुंद मोहल्ले से दुलदुल का जुलूस निकाला जाएगा। जबकि 10 को ताजिया का जुलूस निकलना है। इसे लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। गुरुवार को बाहरी फोर्स ने आमद कराना शुरू कर दिया। कोतवाल श्रीकांत राय ने बताया कि पर्वों के लिए तीन इंस्पेक्टर, 20 सब इंस्पेक्टर, 15 हेड कांस्टेबल, 25 कांस्टेबल व दो प्लाटून पीएसी उपलब्ध कराई गई है। आवश्यकता पड़ने पर और फोर्स बुलाई जाएगी। बताया कि ड्यूटी चार्ट आदि तैयार किया जा रहा है। जुलूस मार्गों का जायजा लिया गया है। इस बीच श्री गणेश प्रतिमाओं की स्थापना भी जगह जगह होने लगी है। 12 सितंबर को प्रतिमाओं का विसर्जन होगा। भव्य शोभा यात्रा निकाली जाती है। ऐसे में भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किए जा रहे हैं।