तिहरे हत्याकांड में भाजपा विधायक बरी, 24 साल पहले हुई थी हत्‍या 

Praveen Upadhayay's picture

RGA  न्यूज़ बहराइच

बहराइच में 24 पहले हुए तिहरे हत्‍याकांड में आया फैसला। बीजेपी विधायक के बड़े भाई समेत पांच को उम्रकैद की सजा छावनी में तब्दील रही कचहरी। ...

बहराइच हरदी थाना क्षेत्र के सिसैया चूरामणि गांव के पास 24 साल पहले हुए तिरहे हत्याकांड में शनिवार को अपर सत्र न्यायधीश ने मुख्य आरोपी भाजपा विधायक समेत चार को बरी कर दिया,जबकि उनके बड़े भाई समेत पांच लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। तिहरे हत्याकांड के फैसले को लेकर सुबह से ही दीवानी कचहरी पुलिस छावनी में तब्दील रही।  फैसले को लेकर कोर्ट परिसर में लोगों की भीड़ जमा रही। 

यह था मामला 

हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम सिसैया चुरामणि निवासी गोकरन सिंह, बजरंगी सिंह व अमेरिका सिंह की 29 जून वर्ष 1995 को गांव से कुछ दूरी पर बेलहा-बेहरौली तटंबध के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के चचेरे भाई शिवमंगल सिंह की तहरीर पर  महसी के भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह उनके बड़े भाई बृजेश्वर सिंह उर्फ धीरू, कौशल किशोर, महराजदीन, बृजलाल, ननकुन्ना, राजू भुजवा उर्फ रमेश कुमार, अवधेश सिंह, कौशल व राधामोहन सिंह पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। पिछले 24 सालों से कोर्ट में मुकदमा चल रहा था। शनिवार को अपर सत्र न्यायधीश सुनील कुमार मिश्र ने तिहरे हत्याकांड में भाजपा विधायक समेत के खिलाफ सबूतों के अभाव में मुकदमे से बरी कर दिया। बड़े भाई बृजेश्वर सिंह , महराज दींन, बृज लाल, राजू भुजवा व डिप्टी लाल  को उम्रकैद की सजा सुनाई। पांचों आरोपितों को कोर्ट से जेल रवाना कर दिया गया।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.