
RGANews
चतरा में एक भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। सदर थाना क्षेत्र के गंधरिया मोड़ के पास बुधवार की देर रात यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार सवारी गाड़ी में सवार होकर सभी बाराती इटखोरी थाना क्षेत्र के सीरिया गांव से चतरा सदर थाना क्षेत्र के मंगरदाहा गांव जा रहे थे। इसी दौरान गंधरिया मोड़ के पास वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टक्करा गया। सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।
इस हादसे में चार बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं रांची रिम्स में इलाज के दौरान 5 और बारातियों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर सदर थाना पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया
चिकित्सकों के अनुसार वाहन चालक तथा वाहन में सवार सभी बाराती शराब के नशे में थे।