RGA न्यूज़ पटना बिहार
नालंदा जिले के बेन प्रखंड का माड़ी गांव जो सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश कर रहा है। इस गांव में एक भी हिंदू परिवार नहीं है लेकिन यहां की मस्जिद में पांचों वक्त की नमाज होती है।...
पटना:- देश में जहां असहिष्णुता को लेकर बहस जारी है और आए दिन कई घटनाएं देखने को मिलती हैं तो वहीं नालंदा जिला में एक गांव है माड़ी, जो सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल बना हुआ है। इस गांव में दंगों की वजह से मुसलमानों के पलायन करने के बाद भी करीब 200 साल पुरानी मस्जिद अब भी गांव की धरोहर बनी हुई है।
इस मस्जिद की हिंदू समाज के लोग सुबह-शाम साफ-सफाई करते हैं और यहां प्रतिदिन पांचों वक्त की नमाज की आवाज गूंजती है। हर साल ईद पर मस्जिद का रंग-रोगन भी किया जाता है, ये पता ही नहीं चलता कि इस गांव में मुस्लिमों की आबादी नहीं रहती।
गांव वासी बताते हैं कि वर्षों पूर्व यहां मुस्लिम परिवार रहते थे, परंतु धीरे-धीरे उनका पलायन हो गया और इस गांव में अब एक भी मुस्लिम परिवार नहीं रहता, लेकिन उनकी मस्जिद है, जिसकी हम अपने मंदिरों की तरह ही देख-रेख करते हैं।