RGA न्यूज़ हिमाचल प्रदेश धर्मशाला
क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 15 सितंबर को होने वाले टी-20 मैच से पूर्व आज दक्षिण अफ्रीका की टीम अभ्यास करने उतरेगी। ...
धर्मशाला:- क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 15 सितंबर को होने वाले टी-20 मैच से पूर्व आज दक्षिण अफ्रीका की टीम अभ्यास करने उतरेगी। रबाडा अपनी तेज गति से धर्मशाला की स्पाट पिच पर कहर बरपाने की तैयारी करेंगे। तो क्विंटन डी काॅक और मिलर चौके छक्के लगाने की तैयारी। सोमवार को कांगड़ा एयरपोर्ट पर पहुची दक्षिण अफ्रीका की टीम का प्रशंसकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। एचपीसीए के प्रवक्ता संजय शर्मा ने कहा लंबे समय बाद धर्मशाला स्टेडियम में मैच हो रहा है, इसलिए लोगों में मैच देखने को लेकर खासा उत्साह है। मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका पांच दिन तक स्टेडियम में दिन के एक सत्र में अभ्यास करेगी, जबकि भारतीय टीम सिर्फ 14 सितंबर को मैदान में पसीना बहाएगी।
दक्षिण अफ्रीका की टीम आज दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक टीम स्टेडियम में अभ्यास करेगी। 13 सितंबर तक टीम इसी शेडयूल के अनुरूप मैदान में पसीना बहाएगी। जबकि मेजबान विराट ब्रिगेड 13 सितंबर को दोपहर बाद धर्मशाला पहुंचेगी, इस दिन टीम अभ्यास नहीं करेगी। 14 सितंबर को दक्षिण अफ्रीका टीम सुबह 9 से 12 तक, जबकि भारतीय टीम दोपहर बाद दो बजे से पांच बजे तक अभ्यास करेगी
मैच की 40 फीसद टिकटें बिकीं
मैच की 40 फीसद टिकटें बिक चुकी हैं, जिसमें सस्ते दाम की टिकटों की ऑनलाइन व काउंटर दोनों बिक्री हो गई है। ऑनलाइन टिकटों की बिक्री पेटीएम से हो रही है, जबकि रविवार से एचपीसीए प्रशासन ने स्टेडियम के पास काउंटर स्थापित किया है, जिसमें पहले दिन 1200 रुपये की टिकट बिकी, लेकिन सोमवार दोपहर बाद 1200 वाली टिकट भी खत्म हो गई हैं। अब काउंटर पर 1500 रुपये और उससे अधिक मूल्य की टिकटें ही बिक रही हैं। सस्ती टिकटों की बिक्री बंद होने से अधिकतर क्रिकेट प्रेमियों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है, क्योंकि इस मैच के लिए पहले से ही टिकटों के दाम बढ़ा दिए हैं, जबकि नए दाम वाली न्यूनतम मूल्य की टिकटें भी खत्म हो गई हैं। अब क्रिकेट प्रेमियों को मैच देखने के लिए और अधिक जेब ढीली करनी पड़ेगी।
स्टेडियम की कुल क्षमता 21,298
स्टैंड के नाम बैठने की क्षमता दाम प्रति टिकट
वेस्ट स्टैंड-3 1930 750 रुपये
ईस्ट स्टैंड-1 1894 1000 रुपये
वेस्ट स्टैंड-2 2278 1200 रुपये
नॉर्थ-1 स्टैंड 2568 1200 रुपये
नॉर्थ-2 स्टैंड 2607 1200 रुपये
ईस्ट स्टैंड-2 2263 1500 रुपये
नॉर्थ वेस्ट स्टैंड 2059 1500 रुपये
ईस्ट स्टैंंड-3 1151 2000 रुपये
वेस्ट स्टैंड-1 1053 2000 रुपये
नॉर्थ पैवेलियन स्टैंड 396 2500 रुपये
पैवेलियन टैरेस 1423 2500 रुपये
क्लब लॉज पैवेलियन 951 3000 रुपये
कॉरपरेट बॉक्स 400 10 हजार रुपये
वीवीआइपी बॉक्स 325 कोई रेट तय नहीं